Dalgona Coffee: कोविड-19 महामारी (COVID-19 pandemic) ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है और इसी तरह हमारी ज़िंदगियों में भी बहुत व्यापक तौर पर बदलाव आए हैं। इन दिनों लोग ज़्यादातर समय घर पर ही रह रहे हैं और जो चीज़ें उपलब्ध हैं उन्हें ही अपने किचन में इस्तेमाल कर रहे हैं। इन दिनों डालगोना कॉफी (Dalgona Coffee) हर जगह ख़बरों में है और इसकी ओर भारत के लोग भी आकर्षित हो रहे हैं। वैसे बता दें डालगोना कॉफी भारतीय किचन्स में बनायी जानेवाली देसी कॉफी या फेंटी हुई कॉफी की तरह ही तैयार की जाती है। सोशल मीडिया पर