Sign In
  • हिंदी

जून में फिर से कोरोना की नई लहर दे सकती है दस्तक, चीनी के एक्सपर्ट ने किया दावा

जून में फिर से कोरोना की नई लहर दे सकती है दस्तक, चीनी के एक्सपर्ट ने किया दावा

Covid-19 In China : चीन के एक्सपर्ट का दावा है कि जून में फिर से कोरोना तेजी से अपना रफ्तार पकड़ेगा। आइए जानते हैं इस बारे में-

Written by Kishori Mishra |Updated : May 24, 2023 2:06 PM IST

Covid-19 In China : कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रहा है। आय दिन नए वैरिएंट लोगों को अपनी चपेट में ले रहे है। इस बीच एक और चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है। हाल ही में चीन के एक्सपर्ट ने दावा किया है कि जून के अंत तक कोरोना फिर से एक बार अपनी रफ्तार पकड़ेगा। कोरोना के इस रफ्तार में करीब 6 करोड़ 50 लाख लोग संक्रमित हो सकते हैं। बता दें कि यह दावा सोमवार को दक्षिणी चीन के ग्वांगडोंग प्रांत के ग्वांगझू में रहने वाले ग्रेटर बे एरिया साइंस फोरम में झोंग नानशान ने किया है। दावा किया जा रहा है कि कोरोना के नए वैरिएंट XBB से बचाव के लिए मार्केट में अन्य 2 नए वैक्‍सीन लाए जा सकते हैं। 

मई और जून के अंत तक रहेगा ये हाल

एक्सपर्ट का कहना है कि अप्रैल के अंत और मई के शुरुआत में आए कोविड के मामलेएक छोटी से लहर थी। उनका दावा है कि मई के अंत तक इस छोटे से लहर में अचानक से उछाल आ सकता है। मई के अंत तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या प्रति सप्ताह लगभग 40 मिलियन तक पहुंच सकती है। वहीं, जून के अंत तक यह संख्या 6 करोड़ 50 लाख पहुंच सकती है।

एक्सपर्ट नानशान का कहना है कि कोरोना के नए वैरिएंट से निपटने के लिए चून जल्द ही मार्केट में दो वैक्सीन को उतारने वाले है। उनका कहना है कि अन्य देशों के मुकाबले चीन अधिक प्रभावी टीके विकसित करने के मामले में आगे है।

Also Read

More News

अधिक परेशान होने की नहीं है जरूरत

वहीं, दूसरी ओर किंग यूनिवर्सिटी फर्स्ट हॉस्पिटल के श्वसन विशेषज्ञ वांग गुआंगफा का कहना है कि कोरोना के नए लहरको लेकर आपको अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि यह लहर पहले की लहर की तुलना में कमजोर है। हालांकि, अगर आप पहले किसी बीमारी से जूझ रहे हैं,  तो आपको थोड़ी सी सावधानी बरतने की जरूरत है।

क्या रहेगा भारत में हाल?

भारत में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि,  फिलहाल कोरोना के मामलों की संख्या पहले की तुलना में कम है। यहां प्रतिदिन लगभग 500 के आसपास नए मामले देखे जा रहे हैं। वहीं, अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 4,49,86,934 करोड़ बताई जा रही है, जिसमें लगभग 7,623 लोगों का इलाज चल रहा है। 

Total Wellness is now just a click away.

Follow us on