Anti-Fog Covid Mask: कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) से बचाव के लिए सबसे महत्वपूर्ण एहतियात मास्क पहनना है। इसीलिए स्वास्थ्य मंत्रालय से राज्य सरकारें और सभी हेल्थ एक्सपर्ट्स बार-बार लोगों से मास्क लगाकर ही दूसरे लोगों से मिलने की सलाह देते हैं। निश्चित तौर पर मास्क पहनने से वायरस के प्रसार (Covid-19 Spread) को रोकने में बड़ी कामयाबी मिलती है। लेकिन वहीं बहुत-से लोगों के लिए कोविड मास्क (Covid Mask) पहनना असुविधाजनक भी होता है। चश्मा पहननेवाले लोगों की भी परेशानी ऐसी ही है। क्योंकि चश्मे (Spectacles) के साथ मास्क पहनने से कानों और नाक में तकलीफ होती है। ऐसे लोगों