Sign In
  • हिंदी

दिल्ली और हिमाचल में बढ़े कोरोना के मामले, फ्लू का खतरा भी हाई, सरकार ने दिए ये खास निर्देश

दिल्ली और हिमाचल में बढ़े कोरोना के मामले, फ्लू का खतरा भी हाई, सरकार ने दिए ये खास निर्देश

हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों (Covid cases in Himachal Pradesh)   को देखते हुए राज्य सरकार की तरफ से कोविड टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

Written by Sadhna Tiwari |Updated : March 24, 2023 10:43 AM IST

Covid cases on rise in India: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र समेत हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना के मामलों (Covid cases in India) में अचानक उछाल आया है। एजेंसी रिपोर्ट्स के अनुसार,  दिल्ली में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में कोविड के 117 नए मामले सामने आए, जबकि पिछले दिन 84 मामले सामने आए थे। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, हालांकि इस अवधि में किसी की कोविड-19 से मौत होने की सूचना नहीं मिली है। शहर की संक्रमण दर 4.95 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार,

  • कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या 346 है, जिनमें से 212 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है।
  • पिछले 24 घंटों में 63 रोगियों के ठीक होने के साथ ठीक होने वालों की कुल संख्या अब 19,81,418 हो गई है, जबकि कुल मामलों की संख्या 20,08,288 है।
  • शहर में मरने वालों की कुल संख्या 26,524 है।
  • पिछले 24 घंटों में कुल 2,362 नए टेस्ट - 1,803 आरटी-पीसीआर और 559 रैपिड एंटीजन किए गए, कुल 4,07,73,169 टेस्ट किए गए, जबकि 98 लोगों को टीका लगाया गया - 21 पहली खुराक, 37 दूसरी खुराक, और 40 एहतियाती खुराक।
  • हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, अब तक कुल 3,74,03,998 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

हिमाचल प्रदेश में टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश

हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों (Covid cases in Himachal Pradesh)   को देखते हुए राज्य सरकार की तरफ से कोविड टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य में टेस्टिंग तीन गुना तेजी से बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में प्रतिदिन 3 हजार टेस्ट करने के लिए कहा गया है। बता दें कि, अब तक रोजाना 800 टेस्ट किए जा रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार, राज्य के शिमला, सोलन और मंडी जैसे जिलों में इंफेक्शन के मामले अधिक हैं।

हिमाचल प्रदेश में कोविड केसेस बढ़ने के साथ ही सैम्पलिंग 3 गुना बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं और दवाओं के पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Also Read

More News

Total Wellness is now just a click away.

Follow us on