• हिंदी

COVID-19 News Update: पिछले 24 घंटों में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, पूरे देश में दर्ज हुए 2.17 लाख नए मामले

COVID-19 News Update: पिछले 24 घंटों में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, पूरे देश में दर्ज हुए 2.17 लाख नए मामले

COVID-19 News Latest Update: पूरा भारत एक बार फिर कोरोना वायरस की चपेट में है। देश में लगातार कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है।

Written by Atul Modi |Updated : April 16, 2021 10:37 AM IST

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Covid Second Wave in India) जारी है। राजधानी दिल्‍ली, महाराष्‍ट्र, उत्‍तर प्रदेश, मध्‍यप्रदेश, गुजरात और राजस्‍थान आदि देश के बड़े राज्यों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जनता और सरकार के उदासीन रवैये के कारण पिछले साल के मुकाबले इस साल कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है। इसी का नतीजा है कि न सिर्फ आम लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं बल्कि बड़े सेलिब्रिटी और राजनेता भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में कोरोना वायरस से बचने का एकमात्र उपाय बचाव है। इसके अलावा काफी हद तक वैक्सीनेशन  के माध्यम से कोरोना के संक्रमण को कम किया जा सकता है।

पिछले 24 घंटों में भारत में आए कोरोना वायरस के कुल मामले

एएनआई के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 2,17,353 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,42,91,917 हुई। 1,185 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,74,308 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15,69,743 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,25,47,866 है। जबकि, देश में कुल 11,72,23,509 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन (Covid Vaccine) लगाई गई है।

वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26,34,76,625 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14,73,210 सैंपल कल टेस्ट किए गए!

Also Read

More News

केंद्रिय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने किया अस्‍पतालों का दौरा

दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने एम्स के ट्रामा सेंटर का दौरा कर वहां स्वास्थ्य सुविधाओं का जायज़ा लिया। इस दौरान उनके साथ एम्स के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया भी मौजूद रहे।

मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा, 'देशभर में मामलों की संख्या बढ़ रही है। मैं अस्पतालों में जाकर डॉक्टरों से बात करके ये जानने की कोशिश कर रहा हूं कि हमें और क्या तैयारियां करने की जरूरत है।'