Covid-19 live update in new york in Hindi: अमेरिका के न्यूयॉर्क (new york) राज्य में महामारी (Corona pandemic in New york) को लेकर स्थिति सबसे ज्यादा गंभीर रही है। गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने ट्वीट कर कहा है कि राज्य में फोकस क्षेत्रों में परीक्षणों के पॉजिटिव आने की दर गुरुवार के 3.16 प्रतिशत से बढ़कर शुक्रवार को 4.22 प्रतिशत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार इन फोकस क्षेत्रों को छोड़कर बाकी राज्य में पॉजिटिविटी दर 2.01 प्रतिशत रही जो कि गुरुवार को 1.84 प्रतिशत थी। शुक्रवार को दर्ज किए गए 163291 परीक्षणों में से 3587 पॉजिटिव आए थे।