Covid-19 Kent Variant: कोरोना वायरस के नये वेरिएंट के बारे में वैज्ञानिकों ने नया खुलासा किया है। ब्रिटेन में आधिकारिक तौर पर सार्वजनिक किए गए आंकड़ों में बताया गया है कि केंट वायरस पुराने वायरस से 70 प्रतिशत अधिक खतरनाक है। गौरतलब है कि ब्रिटेन के केंट इलाके से शुरु हुए इस स्ट्रेन को केंट स्ट्रेन कही जा रहा है। इस रिसर्च के परिणाम सामने आने के बाद से ही एक्सपर्ट्स प्रशासन और लोगों को चिंता बढ़ गयी है। (Covid-19 Kent Variant in hindi) 7 गुना अधिक घातक है कोरोना का केंट वेरिएंट इस रिसर्च में कोविड-19 के ऐसे संक्रमितों की