Covaxin: कोरोना वैक्सीन से जुड़ी एक अच्छी ख़बर सामने आयी है। स्वदेश में बनी भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोरोना वैक्सीन जिसे कोवैक्सिन (Covaxin) कहा जाता है उसके पहले फेज़ के क्लिनिकल ट्रायल्स के अंतरिम नतीज़ों में इस वैक्सीन को सुरक्षित पाया गया है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (National Institute of Virology)शोधकर्ताओं के अनुसार इस वैक्सीन को लगाने के बाद वॉलिंटियर्स में किसी प्रकार के गम्भीर साइड-इफेक्ट्स नहीं दिखायी पड़े। (Covaxin safety and efficiency) भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन का नहीं दिखा कोई साइड इफेक्ट यह जानकारी एक प्रीप्रिंट सर्वर मेड्रैक्सिव पर दी गयी।