• हिंदी

Coronavirus Updates India : देश में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 1024 हुई, 27 की मौत

Coronavirus Updates India : देश में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 1024 हुई, 27 की मौत
Coronavirus Updates India : देश में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 1024 हुई, 27 की मौत।

कोरोना वायरस की वजह से देश भर में 24 घंटे में छह मरीजों की जान चली गई, वहीं कुल मिलाकर देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1024 हो गई है। इस में 901 लोग कोरोना वायरस से अभी भी संक्रमित हैं।

Written by Anshumala |Published : March 30, 2020 10:14 AM IST

Coronavirus Updates India : कोरोना वायरस की वजह से देश भर में 24 घंटे में छह मरीजों की जान चली गई, वहीं कुल मिलाकर देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1024 हो गई है। इस में 901 लोग कोरोना वायरस से अभी भी संक्रमित हैं। इस बीमारी से अब तक 27 लोगों की जान जा चुकी है। 95 लोगों को इस बीमारी से या तो निजात मिल चुकी है, या ये हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। इससे पहले देश में कोरोना के मरीजों के संख्या शनिवार को ही नौ सौ को पार गई थी। केरल और महाराष्ट्र ऐसे दो राज्य हैं, जहां कोरोना के मरीज सबसे ज्यादा हैं। देश के 27 राज्य इस वक्त कोरोना की चपेट में हैं। देश में मृतकों का आंकड़ा 27 तक पहुंच गया है।

Coronavirus in Delhi Update : रविवार को दिल्ली में आए कोविड-19 के 23 नए मामले

अभी तक महाराष्ट्र में पॉजिटिव 186 मामले सामने आए हैं जिसमें कि 6 की मौत हो चुकी है। गुजरात में 56 पॉजिटिव मामले हैं और पांच की मौत हो गयी है। कर्नाटक में 76 कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जिसमें तीन की मौत हो गयी है। मध्य प्रदेश में 30, दो की मौत हो गयी जबकि दिल्ली में 49 पॉजिटिव केस अभी हैं जबकि 2 की मौत हो गई है। जम्मू कश्मीर में भी 31 कोरोना पीड़ित हैं, वहां भी दो लोगों की मौत हो गई। उधर तेलंगाना, पश्चिमी बंगाल, केरल, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Also Read

More News

बता दें कि दुनियाभर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6 लाख 80 हजार के पार हो गई है। विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 6,83,583 हो गई है, जबकि अब तक 32,144 की मौत हुई है और 1,46,396 लोग ठीक हुए हैं, इटली में अब तक सबसे ज्यादा 10,023 मौतें हुई हैं और वहां संक्रमित लोगों की संख्या 92,472 है। मौतों के मामले में दूसरे नंबर पर स्पेन है जहां 6,528 लोगों की मौत हुई है और कुल 78,797 संक्रमित हैं। अमेरिका में भी 2,229 मौत हुई है और 1,23,828 संक्रमित हैं।