• हिंदी

Coronavirus Third Wave in India: कोरोना वायरस की तीसरी लहर हो सकती है पहली और दूसरी लहर से कमज़ोर, IIT कानपुर की स्टडी में बताया गया कैसे होगा यह संभव

Coronavirus Third Wave in India: कोरोना वायरस की तीसरी लहर हो सकती है पहली और दूसरी लहर से कमज़ोर, IIT कानपुर की स्टडी में बताया गया कैसे होगा यह संभव

आईआईटी कानपुर के शोधकर्ताओं ने तीसरी लहर से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि हो सकता है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर कमज़ोर हो और अधिक संक्रामक ना साबित हो। (Coronavirus Third Wave in India)

Written by Sadhna Tiwari |Updated : July 4, 2021 11:16 AM IST

Coronavirus Third Wave in India: भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर का संभावित का समय नजदीक है। गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर आने के लिए जुलाई महीने के मध्य से अगस्त महीने के मध्य की अवधि बतायी गयी है। इस लहर को अधिक संक्रामक और खासतौर पर बच्चों को भी प्रभावित करनेवाला बताया गया है। वहीं, आईआईटी कानपुर के शोधकर्ताओं ने तीसरी लहर से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि हो सकता है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर कमज़ोर हो और अधिक संक्रामक ना साबित हो। ( How dangerous can be the Coronavirus Third Wave in India in Hindi)

कैसे कमज़ोर हो सकती है कोरोना की तीसरी लहर?

आईआईटी कानपुर के शोधकर्ताओं की एक स्टडी में कहा गया है कि अगर तीसरी लहर के दौरान कोरोना वायरस के ऐसे म्यूटेंट नहीं बनते जिनका प्रसार तेज़ी से होता है तो ऐसे में थर्ड वेव कमज़ोर ही रहेगी। इस दावे का आधार एक 'सूत्र मॉडल’ है जिसके अनुसार यह पूर्वानुमान लगाए गए हैं। (Coronavirus Third Wave in India)

Also Read

More News

इस स्टडी के अनुसार, अगर तेजी से फैलने वाला म्यूटेंट नहीं मिलते तो थर्ड वेव पहली लहर  जैसी ही होगी। एक्सपर्ट्स का कहना है किकि, थर्ड वेव की अवधि भी छोटी हो सकती है और यह कमज़ोर भी हो सकती है। लेकिन, इसके लिए ज़रूरी है कि किसी भी ऐसे म्यूटेंट का निर्माण ना हो जो तेज़ी से फैलता है। वहीं, अगर किसी  तेजी से फैलने वाले म्यूटेंट का पता चलता है तो तीसरी लहर, कोरोना वायरस पहली वाली लहर के जैसे ही होगी।'

इस सूत्र मॉडल में यह भी कहा गया है कि, अगर कोरोना वायरस का कोई ऐसा म्यूटेंट सामने आता है, जिसपर वैक्सीन असरदार ना हो और कोविड-19 संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों की भी इम्यूनिटी बेअसर कर दे तो हो सकता है कि ये सारे अनुमान भी गलत साबित हो जाए।