• हिंदी

देश में कोरोना के मामले 91 लाख के पार, AIIMS डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने बताया क्यों बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, साथ ही सुझाए बचाव के उपाय

देश में कोरोना के मामले 91 लाख के पार, AIIMS डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने बताया क्यों बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, साथ ही सुझाए बचाव के उपाय
AIIMS डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने बताया क्यों बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, साथ ही सुझाए बचाव के उपाय

कोविड-19 संक्रमण ने देश में रफ्तार पकड़ ली है और इसके लिए देश मे त्योहारों के समय लोगों द्वारा बरती गयी लापरवाही को कारण बताया जा रहा है। डॉ. गुलेरिया ने कहा, सुरक्षित रहने के लोगों को फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और हैंड सैनिटाइजेशन जैसे नियमों का सख्ती के साथ पालन करना बहुत आवश्यक है।

Written by Sadhna Tiwari |Updated : November 25, 2020 12:53 PM IST

Coronavirus Spread: कोरोना वायरस के मामलों में एक बार ना केवल उछाल आया है बल्कि, दिन-ब-दिन स्थिति और बिगड़ती जा रही है। इस बीच एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया (Dr. Randip Guleria) ने इस वायरस के प्रसार और इससे सुरक्षा जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं। डॉ. गुलेरिया ने कहा कि सर्दियों के मौसम में लोगों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के लिए सुरक्षा और बचाव के नियमों का और सख्ती से पालन करने की अपील की है। (Coronavirus Spread)

कोविड-19 संक्रमण ने देश में रफ्तार पकड़ ली है और इसके लिए देश मे त्योहारों के समय लोगों द्वारा बरती गयी लापरवाही को कारण बताया जा रहा है। डॉ. गुलेरिया ने कहा, सुरक्षित रहने के लोगों को फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और हैंड सैनिटाइजेशन जैसे नियमों का सख्ती के साथ पालन करना बहुत आवश्यक है।

आखिर क्यों बढ़ रहा है देश में कोरोना संक्रमण

डॉ. गुलेरिया ने कहा कि, सर्दियों के मौसम में तापमान गिरने और बढ़ते प्रदूषण (Air Pollution)  के कारण हालात और ख़राब हो गया है। इसके साथ ही दिवाली, ईद और दशहरा जैसे त्योहारों पर लोगों ने घर बाहर निकले, जिससे बाज़ारों में भीड़ बढ़ गयी, लोगों ने सार्वजनिक समारोहों, पार्टियों और शादियों में शिरकत की। इस वजह से भी कोविड-19 संक्रमण का प्रसार हुआ। सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing के नियम का पालन ना कर पाने की वजह से लोगों में संक्रमण एक-दूसरे तक फैला।

Also Read

More News

ऐसे करें बचाव

एम्स डायरेक्टर ने लोगों से सर्दियों के मौसम में विशेष सावधानी बरतने का आग्रह किया है। डॉ. गुलेरिया ने कहा कि केवल भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के अन्य हिस्सों में कोरोना महामारी दोबारा सिर उठा रही है। इसीलिए, लोगों को इस विषय को गम्भीरता से लेना चाहिए और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने के साथ सुरक्षा के लिए सभी तरह की एहतियात बरतनी चाहिए।

  • विशेषकर उन लोगों को अधिक सावधान रहना चाहिए जिन्हें दिल की बीमारियां या फेफड़ों से जुड़े रोग हैं।
  • बहुत ज़रूरी काम हो तो ही घर से बाहर निकलें।
  • भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचें।