• हिंदी

हाथ में बंधी राखी कोरोनावायरस को दे सकती है दस्तक, आज ही फेंके घर से बाहर

हाथ में बंधी राखी कोरोनावायरस को दे सकती है दस्तक, आज ही फेंके घर से बाहर
हाथ में बंधी राखी कोरोनावायरस को दे सकती है दस्तक, आज ही फेंके घर से बाहर

इस समय कोरोनावायरस कहीं भी फैल सकता है। ऐसे में अगर आप लंबे समय तक राखी पहनते हैं, तो आपकी कलाईयों में बंधी राखी में भी वायरस हो सकता है, जो कहीं भी फेल सकता है। राखी कोरोनावायरस को फैलाने का बहुत ही आसान जरिया है, जिसके बारे में हम सोच (Coronavirus and Rakhi) भी नहीं सकते हैं।

Written by Kishori Mishra |Published : August 6, 2020 10:27 AM IST

Coronavirus and Rakhi : राखी का त्यौहार 3 अगस्त को बीच चुका है। सुंदर-सुंदर कलरफुल राखी आप सभी को बहुत ही लुभाती हैं। पहले के समय में भाई अपनी कलाई में काफी दिनों तक राखी बांधकर रखते थे, इससे वे अपनी बहन के प्रति अपना प्यार दिखाते थे, लेकिन अब ऐसा करना घातक साबित हो सकता है। जी, हां कोरोनाकाल में आप लंबे समय तक राखी अपनी कलाई में नहीं बांध सकते, अगर आपने अबतक राखी बांध रखी है, तो इसे तुरंत निकालकर फेंक दे। वरना ये कोरोनावायरस को दस्तक दे (Coronavirus and Rakhi) सकती है।

इस समय कोरोनावायरस कहीं भी फैल सकता है। ऐसे में अगर आप लंबे समय तक राखी पहनते हैं, तो आपकी कलाईयों में बंधी राखी में भी वायरस हो सकता है, जो कहीं भी फेल सकता है। राखी कोरोनावायरस को फैलाने का बहुत ही आसान जरिया है, जिसके बारे में हम सोच (Coronavirus and Rakhi) भी नहीं सकते हैं।

कैसे राखी बांधने से फैल सकता है कोरोनावायरस?

रोग नियंत्रण केंद्र (सीडीसी) के मुताबिक, कोरोनावायरस फैलने की संभावना ऐसे व्यक्ति के निकट या संपर्क में आना, जो पहले से कोरोनावायरस से संक्रमित है, ऐसे व्यक्ति को आप चाहे जानते हों या नहीं। लेकिन अगर आप इनके संपर्क में आते हैं, तो कोरोना आपको अपनी चपेट में ले सकता है। इसी वजह से साफ-सफाई,  सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और ग्लव्स पहनने की सलाद ही जाती है। वहीं कोरोना से जुड़े शुरुआती रिसर्च से यह भी पता चला है कि कोरोनावायरस स्टेमलेस स्टील और प्लास्टिक पर कुछ घंटे से लेकर कई दिनों तक जिंदा रह सकता है। इसी तरह नमी वाले जगहों और कपड़ों पर भी कोरोनावायरस काफी लंबे समय तक टिक सकता है।

Also Read

More News

[caption id="attachment_761260" align="aligncenter" width="655"]Rakhi and Coronavirus Rakhi and Coronavirus[/caption]

सिर्फ 35 रुपए में मिलेगी कोरोना की ये दवा, हल्के लक्षणों के मरीजों का होगा इलाज

राखी के धागे और उसपर बनी डिजाइन, किसी ना कसी प्लास्टिक, कपड़े और धातु से बनी होती है। राखी के इन धागों पर कोरोनावायरस ठहर सकता है। आप बाहर किसी काम से जा रहे हैं, इस बीच किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से कोरोनावायरस राखी में ठहर सकता है। इस माध्यम से धीरे-धीरे वायरस आप तक और आपके परिवार तक भी पहुंच सकता है। इसलिए सावधानी बरतें और राखी को निकाल दें।

कोरोनावायरस से बचने के लिए क्या करें?

अगर आप कोरोनावायरस से बचना चाहते हैं, तो राखी को निकालकर डस्टबिन में डाल दें। भले ही आपको ऐसा करना बुरा लग रहा हो, लेकिन अगर आप अपना और अपने परिवार को इस घातक वायरस से बचाना चाहते हैं, तो यह करना बहुत ही जरूरी है। क्योंकि अगर आप राखी को संभालकर रखते हैं, तो हो सकता है इसमें मौजूद वायरस से कोई और संक्रमित हो जाए। बच्चों को राखी से दूर रखें।

इस समस्या से जूझ रहे लोगों को गंभीर रूप से अपनी चपेट में ले सकता है कोरोनावायरस : रिसर्च

कोरोनाकाल में फेफड़ों को मजबूत करना है जरूरी, डाइट में शामिल करें ये फूड्स