• हिंदी
live

Coronavirus Live Updates: केरल के व्यापारियों का धैर्य टूटा, नौ अगस्त से दुकाने खोलने की पूरी तैयारी

Coronavirus Live Updates: केरल के व्यापारियों का धैर्य टूटा, नौ अगस्त से दुकाने खोलने की पूरी तैयारी
केरल के व्यापारियों का धैर्य टूटा, नौ अगस्त से दुकाने खोलने की पूरी तैयारी

Coronavirus Live Updates: कोविड-19 इंफेक्शन से जुड़ी ताजा जानकारी और लाइव अपडेट्स के लिए हमसें जुड़ें।

Written by Editorial Team |Updated : August 2, 2021 9:14 PM IST

  • कोरोना के कारण केरल में लगे लॉकडाउन से परेशान हो चुके व्यापारियों का धैर्य अब टूटने लगा है। केरल व्यापार व्यवसायी एकोपना समिति ने 9 अगस्त से दुकानें खोलने का आवह्रान किया है।
  • समिति के प्रदेश अध्यक्ष टी. नसीरुधिन ने कहा कि उन्होंने अपने मुद्दों को सुलझाने के लिए सरकार को बहुत समय दिया। नसीरुधिन ने कहा कि कुछ नहीं हुआ है और कोविड पैकेज का कोई मतलब नहीं है। हम 9 अगस्त से दुकाने खोलेंगे।
  • व्यापारी संगठन पिछले एक महीने से लगातार सक्रिय है और जुलाई के दूसरे सप्ताह से ही नाराज व्यापारी बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
  • बीते जुलाई महीने में व्यापारी पुलिस से भिड़ गए थे और नारे लगाते हुए कहा कि वे भी जीना चाहते हैं।
  • नाराज व्यापारियों का कहना है कि अगर हालात ऐसे ही जारी रहे तो हमारे कर्ज का भुगतान कौन करेगा। यह अनिश्चित काल तक नहीं चल सकता है।

लाइव अपडेट