Coronavirus Latest News : कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने में दुनियाभर के विभिन्न देश लगे हुए हैं। इस बीच नोएडा पुलिस का एक बेहद उपयोगी संदेश सोमवार दोपहर बाद से जबरदस्त तरीके से वायरल होने लगा है। यह संदेश नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) जिले के पुलिस आयुक्त कार्यालय के अधिकृत ट्विटर हैंडल पर भी मौजूद है। वायरल संदेश में कहा गया है आपके घर या कॉलोनी के बाहर अगर कोई भी समूह में आता है तो उस पर एकदम विश्वास न कर लें। यह ऐसा वक्त है जब कोरोना से डरे लोग होश-ओ-हवाश खोने पर उतारू हैं। इस वक्त जरूरत है