Switch to Eng

Health, Fitness, Beauty & Diet | Pregnancy & Parenting | Diseases & Home Remedies | TheHealthSite.com

Health, Fitness, Beauty & Diet | Pregnancy & Parenting | Diseases & Home Remedies | TheHealthSite.com

Eng
  • होम
  • कोरोना वायरस
  • फिटनेस
  • ब्यूटी
  • डिज़ीज़
    • कैंसर
    • डेंगू
    • टाइफॉइड
    • हेपेटाइटिस
    • टाइप 1 डायबिटीज
  • प्रेगनेंसी
  • पेरन्टींग
  • न्यूज
  • गैलरीज़
  • वीडियो
Home / Hindi / Health News / Covid-19 Live Updates: भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या हुई 1,05,81,837 अब तक 1,52,556 लोगों की मौत

LIVE Covid-19 Live Updates: भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या हुई 1,05,81,837 अब तक 1,52,556 लोगों की मौत

कोविड-19 इंफेक्शन से जुड़ी ताजा जानकारी और लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े हमसें।

By: Editorial Team   | | Updated: January 19, 2021 12:24 pm
Tags: Coronavirus  coronavirus outbreak  COVID-19  

Coronavirus live blog in Hindi: भारत में कोरोनावायरस (Covid-19 live updates in india) का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में मरीजों की संख्या पहुंचकर 1,05,81,837 चुकी है, जिसमें कुल एक्टिव केसेज 2,00,528 हैं। अब तक 1,52,556 लोगों की मौत और 1,02,28,753 लोगों का उपचार हो चुका है और उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है।

Published : January 19, 2021 12:01 pm | Updated:January 19, 2021 12:24 pm

लाइव अपडेट

12:08 IST 19 Jan

जून के बाद भारत में कोरोना के सबसे कम 10 हजार मामले

भारत में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार गिरावट हो रही है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 10,064 नए संक्रमण दर्ज किए गए, जो सात महीनों में सबसे कम एक दिवसीय आंकड़ा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को ये जानकारी दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 1,05,81,837 हो गई है।

भारत में पहली बार पिछले साल 6 जून को 10,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे। देश में पिछले 12 दिनों से 20,000 से कम दैनिक नए मामले रिकॉड हो रहे हैं। पिछले 25 दिनों से दैनिक मृत्यु संख्या भी 300 से नीचे है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 137 मौतें हुईं, जिसके बाद मौतों का आंकड़ा 1,52,556 तक पहुंच गया। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 1,02,28,753 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 2,00,528 सक्रिय मामले हैं। रिकवरी रेट 96.59 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है।

आठ राज्यों से रोजाना लगभग 81 फीसदी नए मामले सामने आ रहे हैं जिसमें केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और गुजरात शामिल हैं। महाराष्ट्र, केरल, पश्चिम बंगाल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में कुल दैनिक मौतों की 66 प्रतिशत मौतें हो रही हैं।

14:08 IST 18 Jan

भारत में कोविड संक्रमण में गिरावट जारी, दैनिक मामले 20 हजार से कम

 भारत में कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या में कमी जारी है, यहां पिछले 24 घंटों में 13,788 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल मामलों की संख्या 1,05,71,773 हो गई है। देश में पिछले 11 दिनों से दैनिक मामलों की संख्या 20 हजार से कम रही है। साथ ही पिछले 24 दिनों से दैनिक मौतों का आंकड़ा 300 से कम रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 145 लोगों की मौत हुई है जिससे कुल मौतों की संख्या 1,52,419 हो गई है। वहीं 1,02,11,342 लोग बीमारी से उबर चुके हैं। देश में रिकवरी दर 96.59 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है। दैनिक नए मामलों में से लगभग 81 प्रतिशत मामले 8 राज्यों – केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और गुजरात के हैं। वहीं दैनिक मौतों में से 66 फीसदी मौतें महाराष्ट्र, केरल, पश्चिम बंगाल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में हुईं हैं। देश में 2 कोविड टीकों को अप्रूवल मिलने के बाद 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है। बीते 2 दिनों में 2,24,311 लोगों को वैक्सीन डोज दिये जा चुके हैं। टीकाकरण के दौरान 447 लोगों में प्रतिकूल घटनाएं देखने को मिली हैं।

13:05 IST 17 Jan

दुनिया में कोविड मामलों की संख्या 9.44 करोड़ हुई: जॉन्स हॉपकिंस

दुनिया में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 9.44 करोड़ पर पहुंच गई है। वहीं इस बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या 20 लाख से अधिक हो चुकी है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया है कि वर्तमान में दुनिया में कोविड मामलों की संख्या 9,44,17,649 और मौतों की संख्या 20,20,103 हो गई है। दुनिया में कोरोना का सबसे बुरा प्रकोप अमेरिका झेल रहा है। वहां अब तक 2,37,27,467 मामले और 3,95,372 मौते दर्ज हो चुकी हैं। 1,05,42,841 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है और यहां 1,52,093 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं ब्राजील में 84,55,059 मामले सामने आए हैं, जो कि दुनिया में मामलों की तीसरी सबसे बड़ी संख्या है। वहीं 2,09,296 लोगों की मौत के साथ ब्राजील मृत्यू संख्या में दुनिया में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।
ऐसे देश जहां 10 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं, उनमें रूस (35,07,201), ब्रिटेन (33,67,053), फ्रांस (29,31,683), तुर्की (23,80,665), इटली (23,68,733), स्पेन (22,52,164), जर्मनी (20,38,616), कोलम्बिया (18,91,034), अर्जेंटीना (17,91,979), मैक्सिको (16,09,735), पोलैंड (14,29,612), दक्षिण अफ्रीका (13,25,659), ईरान (13,24,395), यूक्रेन (11,92,114) और पेरू (10,56,023) हैं। वहीं, ऐसे देश जिनमें 20 हजार से ज्यादा मौतें हुईं हैं, वे मेक्सिको (1,39,022), यूके (88,747), इटली (81,800), फ्रांस (70,093), रूस (64,134), ईरान (56,717), स्पेन (53,314), कोलंबिया (48,256), जर्मनी (46,464), अर्जेंटीना (45,295), पेरू (38,654), दक्षिण अफ्रीका (36,851), पोलैंड (33,213), इंडोनेशिया (25,767), तुर्की (23,832), यूक्रेन (21,374) और बेल्जियम (20,352) हैं।

13:01 IST 17 Jan

भारत में रोजाना घट रहे हैं कोविड के मामले

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 15,145 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में रविवार को भी दैनिक मामलों की संख्या में गिरावट जा रही। देश में अब मामलों की कुल संख्या 1,05,57,986 हो गई है। मंगलवार को देश में 12,584 नए मामले दर्ज हुए थे, जो 7 महीनों में सबसे छोटा आंकड़ा था। बता दें कि पिछले 8 दिनों से रोजाना 20 हजार से कम मामले दर्ज हो रहे हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में 181 लोगों की मौत के बाद कुल मृत्यु संख्या 1,52,274 हो गई है। देश में पिछले 23 दिनों से रोजाना 300 से कम नई मौतें दर्ज हो रही हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 1,01,96,885 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं और 2,08,826 सक्रिय मामले हैं। रिकवरी दर 96.56 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा है कि 15 जनवरी तक 18,57,65,491 परीक्षण हो चुके हैं। इनमें से 8,03,090 परीक्षण शुक्रवार को किए गए थे। दैनिक मामलों में से 76 फीसदी नए मामले 7 राज्यों – केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और गुजरात के हैं। 2 टीकों के साथ देश में शनिवार से बहुप्रतीक्षित सामूहिक टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है। पहले चरण में लगभग 3 करोड़ लोगों का टीकाकरण होना है।

16:44 IST 16 Jan

कोविशील्ड, कोवैक्सीन भंडारण के लिए ये है भारत की योजना

भारत में शनिवार को सामूहिक कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई है। इसके साथ ही लोगों के दिमाग में यह सवाल सबसे ऊपर है कि लाखों वैक्सीन का भंडारण और परिवहन कैसे हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार, वर्तमान में भारत में 2 टीके सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के ‘कोविशील्ड’ और भारत बायोटेक का ‘कोवैक्सीन’ आ गए हैं और पाइपलाइन में 4 और वैक्सीन हैं।

अच्छी खबर यह है कि फाइजर-बायोएनटेक या मॉडर्ना वैक्सीन को -70 डिग्री पर स्टोर करना होता है, जबकि इन भारतीय वैक्सीन को केवल 2-8 डिग्री सेल्सियस पर संग्रहीत करने की जरूरत होती है।

जैव प्रौद्योगिकी विभाग की सचिव रेणु स्वरूप के अनुसार, सभी भारतीय वैक्सीन को 2-8 डिग्री सेल्सियस पर स्टोर करना होगा और इसे एक अहम कारक के रूप में देखते हुए ही लॉजिस्टिक्स पर काम किया गया है।

सरकार ने अब तक 1.1 करोड़ ‘कोविशील्ड’ और 55 लाख ‘कोवैक्सीन’ टीके क्रमश: 200 रुपये और 206 रुपये प्रति डोज की कीमत पर खरीदे हैं।

द लैंसेट में प्रकाशित आंकड़ों के मुताबिक, ‘कोविशील्ड’ के आखिरी चरण के ट्रायल्स के अंतरिम डाटा के विश्लेषण में 70.4 प्रतिशत की औसत प्रभावकारिता दिखाई है।

वहीं कोवैक्सीन एक अत्यधिक शुद्ध और 2 डोज वाला सार्स-कोव-2 वैक्सीन है।

टीके के भंडारण के लिए उपयोग किए जाने वाले 225 लीटर के मेडिकल रेफ्रिजरेटर में 40 हजार से 60 हजार शीशियां स्टोर हो सकती हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने दिसंबर में बताया था कि कोविड-19 स्टोरेज के लिये लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट, 240 वॉक-इन कूलर, 70 वॉक-इन फ्रीजर, 45 हजार आइस-लाइंड रेफ्रिजरेटर, 41 हजार डीप फ्रीजर्स और 300 सोलर सोलर जनरेटर का उपयोग किया जाएगा।

उन्होंने कहा था, “टीकाकरण के लिये सभी जरूरी संसाधन राज्यों को पहुंचा दिए गए हैं।” वहीं ऑर्गेनाइज्ड प्राइवेट कोल्ड चेन स्टोरेज में कुल 25-30 करोड़ डोज स्टोर करने की क्षमता होगी।

बता दें कि दुनिया का टीकाकरण अभियान दुनिया का सबसे बड़ा अभियान है, जिसमें 6 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। वैसे, देश में हर साल लगभग 52 करोड़ टीकाकरण यूनिवर्सल इम्युनाइजेशन प्रोग्राम (यूआईपी) के तहत और 1.32 बिलियन टीकाकरण गैर-यूआईपी वाले किए जाते हैं।

एम्स दिल्ली के कम्युनिटी मेडिसिन सेंटर में एसोसिएट प्रोफेसर हर्षल आर. साल्वे कहते हैं, “ये अनुभव भारत को बड़े स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम को चलाने में मदद करेंगे।”

सरकार वैक्सीन स्टॉक, भंडारण की जानकारी और डोज पाने वाले लोगों को ट्रैक करने के लिए को-विन नाम के एक डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करेगी। इससे टीके के बाद कोई अवांछित घटना होने जैसी स्थितियों की निगरानी भी की जाएगी।

16:43 IST 16 Jan

भारतीय सैन्य डॉक्टरों, पैरामेडिक्स ने कोविड वैक्सीन लगवाई

देशभर में सैन्य चिकित्सकों, पैरामेडिक्स और अस्पताल के कर्मचारियों को कोरोनोवायरस बीमारी से बचाव के लिए टीका लगाया जा रहा है। शनिवार को देशभर में कोविड टीकाकरण अभियान शुरू हो गया। लाभार्थियों में से प्रत्येक को भारत के दो स्वदेशी टीके – कोवैक्सीन या कोविशील्ड में से एक दिया जा रहा है। प्रत्येक लाभार्थी को 28 दिनों के अंतराल में एक ही वैक्सीन की दो खुराकें मिलेंगी।

सशस्त्र बलों ने कोरोनवायरस के हमले के सामने लोगों की पीड़ा को कम करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कोविड-19 प्रभावित क्षेत्रों, जैसे कि चीन, ईरान, इटली, मलेशिया, और अन्य देशों में फंसे भारतीयों को निकालकर देश लाने और देशभर में मुश्किलों में फंसे लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने में अहम योगदान दिया।

सशस्त्र बलों ने अपने सभी चिकित्सा और जनशक्ति संसाधनों को रखा है।

सशस्त्र बलों के अस्पताल और चिकित्सा सुविधाएं कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए समर्पित की गई हैं और इसके कुछ बेस को क्वांरटीन सेंटर में बदल दिया गया है।

कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में प्रयासों के बारे में बात करते हुए, भारतीय नौसेना के प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा था कि नौसेना, राष्ट्र और उसके नागरिकों के लिए जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए महामारी के दौरान इन सबकी भूमिका ‘केयर-गिवर्स’ में बदल गई।

इसी तरह, भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा था कि भारतीय सेना ने सभी राज्य सरकारों और नागरिकों की मदद की।

वहीं, भारतीय वायुसेना ने माले, कुवैत, कांगो, दक्षिण सूडान और अन्य देशों में चिकित्सा उपकरण और आपूर्ति की और विभिन्न देशों में फंसे भारतीयों को वहां से निकालकर स्वदेश लाने में भी अहम भूमिका निभाई।

सशस्त्र बलों के विभिन्न संगठनों जैसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन, रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, आर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड, भारतीय तटरक्षक, कैन्टोनमेंट बोर्ड, राष्ट्रीय कैडेट कोर ने अपने-अपने तरीके से महामारी के खिलाफ लड़ाई में योगदान दिया।

12:46 IST 14 Jan

भारत में कोरोना के 16,946 नए मामले दर्ज

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 16,946 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,05,12,093 हो गई। इसी दौरान देश में कोविड-19 से 198 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 1,51,727 हो गया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने ये जानकारी गुरुवार को दी। इससे पहले मंगलवार को भारत में 7 महीनों में सबसे कम 12,584 मामले दर्ज किए गए थे।

भारत में रिकवरी रेट 96.51 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक, देश में बुधवार को 7,43,191 नमूनों की जांच की गई, जिसके बाद कुल नमूनों की जांच की संख्या 18,42,32,305 हो गई।

देश में 70 फीसदी से ज्यादा मामले 7 राज्यों से आ रहे हैं जिनमें केरल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, गुजरात, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

इस बीच वैक्सीन विभिन्न गंतव्यों पर वैक्सीन पहुंचाने का काम जोरों पर है। देश में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है।

13:06 IST 12 Jan

देश में पिछले 7 महीने में सबसे कम 12.5 हजार कोविड मामले हुए दर्ज

देश में बीते 7 महीनों में सबसे कम दैनिक मामले पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए। मंगलवार को 12,584 नए मामले सामने आए, इसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 1,04,79,179 हो गई है। इससे पहले 17 जून को सबसे कम 12,881 दैनिक मामले दर्ज हुए थे। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 167 मौतें हुईं हैं, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 1,51,327 हो गई है। पिछले 18 दिनों से देश में 300 से कम दैनिक मौतें दर्ज हो रही हैं। वहीं 1,01,11,294 लोग ठीक हुए हैं और अब सक्रिय मामलों की संख्या 2,16,558 है। इसके साथ ही रिकवरी दर 96.43 प्रतिशत और मृत्यू दर 1.44 प्रतिशत हो गई है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कहा कि 11 जनवरी तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 18,26,52,887 थी। इसमें सोमवार को परीक्षण किए गए 8,97,056 नमूने शामिल हैं। अभी जो नए मामले दर्ज हुए हैं, उनमें से करीब 82.25 फीसदी मामले देश के नौ राज्यों -केरल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, बिहार और गुजरात के हैं। देश में 16 जनवरी से बहुप्रतीक्षित सामूहिक टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है। इसके तहत करीब 30 करोड़ लोगों का पहले चरण में टीकाकरण होगा।

18:27 IST 10 Jan

भारत में कोरोना के 18,444 नए मामले

भारत ने रविवार को कोविड-19 के 18,444 नए मामले दर्ज किए, जबकि पिछले 24 घंटों में 201 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, वायरस से अब तक कुल 1,04,50,284 लोग प्रभावित हुए हैं। जबकि सक्रिय मामले 2,23,335 हैं। वहीं, कुल 1,00,75,950 मरीज ठीक हुए हैं।

एक ताजा बयान में, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, “हॉस्पिटलाइज्ड मामलों के प्रभावी क्लीनिकल प्रबंधन पर केंद्र और राज्य/केंद्रशासित प्रदेश सरकारों के केंद्रित प्रयासों ने भारत में मृत्युदर में निरंतर गिरावट सुनिश्चित की है जो आज 1.44 प्रतिशत है। प्रभावी भागीदारी रणनीति के साथ। सरकारी और निजी अस्पतालों में समग्र मानक देखभाल प्रोटोकॉल के आधार पर आक्रामक परीक्षण और मानकीकृत क्लीनिकल प्रबंधन प्रोटोकॉल से नई मौतों की संख्या में गिरावट आई है।”

महाराष्ट्र कोरोना के 19,15,529 मामलों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है, जबकि कुल 50,027 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से 57 ने पिछले 24 घंटों में वायरस के कारण दम तोड़ दिया।

जबकि एकमात्र अच्छी खबर यह है कि पिछले 24 घंटों में, ब्रिटेन में सामने आए कोविड के नए स्ट्रेन से संक्रमित लोगों की संख्या में कोई वृद्धि नहीं हुई है। नए स्ट्रेन से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 90 है। इस बीच, अब तक 18,10,96,622 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है, इनमें से शनिवार को 8,43,307 नमूनों का परीक्षण किया गया।

13:33 IST 10 Jan

वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामले 8.95 करोड़ हुए

 वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 8.95 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि मृत्यु संख्या 19.2 करोड़ से अधिक हो गई है। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने रविवार को दी। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने रविवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान में दुनियाभर में संक्रमण के कुल मामले और मौत का आंकड़ा क्रमश: 89,571,229 और 1,924,331 है। सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया का सबसे अधिक कोविड प्रभावित देश है, जहां संक्रमण के 22,110,203 मामले और 372,152 मौतें दर्ज की गई हैं। संक्रमण के कुल 10,431,639 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में कोविड से मरने वालों की संख्या बढ़कर 150,798 हो गई है।
सीएसएसई के अनुसार, दस लाख से अधिक पुष्ट मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (8,075,998), रूस (3,344,175), ब्रिटेन (3,026,313), फ्रांस (2,824,920), तुर्की (2,317,118), इटली (2,257,866), स्पेन (2,050,360), जर्मनी (1,914,335), कोलम्बिया (1,771,363), अर्जेंटीना (1,714,409), मेक्सिको (1,507,931), पोलैंड (1,376,389), ईरान (1,280,438), दक्षिण अफ्रीका (1,214,176), यूक्रेन (1,144,943) और पेरू (1,026,180) हैं। वर्तमान में संक्रमण से हुई मौतों के मामले में ब्राजील 202,631 आंकड़ों के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं, 20,000 से अधिक मौत दर्ज करने वाले देश मेक्सिको (132,069), ब्रिटेन (81,000), इटली (78,394), फ्रांस (67,734), रूस (60,523), ईरान (56,100), स्पेन (51,874), कोलंबिया (45,784), अर्जेंटीना (44,417), जर्मनी (40,221), पेरू (38,049), दक्षिण अफ्रीका (32,824), पोलैंड (31,011), इंडोनेशिया (23,947), तुर्की (22,631) और यूक्रेन (20,526) हैं।

10:06 IST 6 Jan

फ्रांस में कोविड-19 के मामलों और मौतों में पुन: वृद्धि दर्ज हुई

फ्रांस में कोविड -19 के नए पुष्टि किए गए मामलों की संख्या 24 घंटे की अवधि में 20,489 तक पहुंच गई है। संक्रमण के कारण और 867 रोगियों की मौत हो गई है। यह जानकारी आधिकारिक आंकड़ों से मिली।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस में वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 26,80,239 हो गई है। वहीं कोरोना से जुड़े मौतों के मामले 66,282 हो गई है।

देश के अस्पतालों में मंगलवार को 24,904 कोविड -19 रोगियों को भर्ती कराया गया, जिसमें आईसीयू में 2,625 गंभीर मामले भी शामिल हैं।

फ्रांस अभी भी सामान्य की ओर लौटने के लिए निर्धारित लक्ष्य 5000 एक दिवसीय मामलों से काफी दूर है। इसके अलावा साल के अंत की छुट्टियों के बाद महामारी में पुनरुत्थान का खतरा अधिक है।

हाल ही में ब्रिटेन में खोजे गए कोरोनावायरस स्ट्रेन के दस संदिग्ध या सिद्ध मामले फ्रांस में भी सामने आए हैं। फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवर वेरन ने कहा, “यह एक ऐसा वेरिएंट है, जो हमें चिंतित कर रहा है और जिसके लिए हम डायग्नोस्टिक संसाधन जुटा रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “दिसंबर की शुरुआत से हम ऐसे स्थिति में हैं, जो ऊंचा है। इसका मतलब है कि हम प्रतिबंधों में ढील नहीं दे सकते।”

वहीं यूरोपीय योजना के हिस्से के रूप में फ्रांस ने 27 दिसंबर को वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया था, जिसमें रोलआउट के पहले चरण के दौरान नसिर्ंग होम के सबसे कमजोर लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 1 जनवरी तक देश में सिर्फ 516 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है।

09:58 IST 6 Jan

गुजरात में कोरोना के 655 नए मामले, फिर 4 मौतें

गुजरात में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 655 नए मामले आए। इसके साथ संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,48,581 तक जा पहुंची। फिर चार मरीजों की मौत हो जाने के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,325 हो गई।

अस्पतालों से और 868 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, जिससे ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 2,35,426 हो गई जबकि 8,830 सक्रिय मामले हैं।

अहमदाबाद में 141 मामले, वडोदरा और सूरत में 124, राजकोट में 73 और गांधीनगर में 24 नए मामले देखे गए।

12:32 IST 2 Jan

भारत में दर्ज हुए 19 हजार नए कोविड मामले, 224 मौतें

भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 19,078 नए मामले और 224 लोगों की मौत दर्ज की गई है, जिनके साथ शनिवार को देश में संक्रमण का कुल आंकड़ा 1,03,05,788 हो गया। वहीं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, मृत्यु का कुल आंकड़ा 1,49,218 हो गया। अब तक, 99,06,387 लोग संक्रमण से उबरे हैं। वर्तमान में 2,50,183 सक्रिय मामले हैं। रिकवरी की दर 96.08 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।
महाराष्ट्र अब तक का सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है। वहीं नए मामलों में 70 प्रतिशत से अधिक योगदान 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान का है। ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की सिफारिश विशेषज्ञ पैनल ने कोविड-19 वैक्सीन प्रस्तावों को सौंपने के लिए की है और इसे ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया को मंजूरी के लिए भेजा गया है। वैक्सीन को विश्व स्तर पर एजेडडी 1222 के रूप में जाना जाता है।
केंद्र सरकार ने वैक्सीन अभियान के पहले चरण में लगभग 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने की योजना बनाई है। दिसंबर के अंत में चार राज्यों में एक मिनी ड्रिल सफल होने के बाद शनिवार को वैक्सीन प्रक्रिया का देशव्यापी पूर्वाभ्यास चल रहा है।

12:16 IST 2 Jan

वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामले 8.39 करोड़ हुए

 वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 8.39 करोड़ तक पहुंच गई है, जबकि मौतें 18.2 लाख से अधिक हो गई हैं। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने शनिवार को दी। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने शनिवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले और मृत्यु संख्या क्रमश: 83,957,701 और 1,827,121 है। सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया का सबसे अधिक कोविड प्रभावित देश है, जहां संक्रमण के कुल मामले 20,128,359 और 347,787 मौतें दर्ज की गई हैं।
संक्रमण के मामलों के हिसाब से भारत 10,286,709 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में कोविड से मरने वालों की संख्या 148,994 है। सीएसएसई के अनुसार, दस लाख से अधिक पुष्ट मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (7,700,578), रूस (3,153,960), फ्रांस (2,697,014), ब्रिटेन (2,549,689), तुर्की (2,220,855), इटली (2,129,376), स्पेन (1,928,265), जर्मनी (1,762,504), कोलम्बिया (1,654,880), अर्जेंटीना (1,629,594), मेक्सिको (1,437,185), पोलैंड (1,305,774), ईरान (1,231,429), यूक्रेन (1,096,855), दक्षिण अफ्रीका (1,073,887), और पेरू (1,015,137) हैं।
कोविड से हुई मौतों के मामले में अमेरिका के बाद ब्राजील वर्तमान में 195,411 आंकड़ों के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं, 20,000 से अधिक मौत दर्ज करने वाले देश मेक्सिको (126,507), इटली (74,621), ब्रिटेन (74,237), फ्रांस (64,892), रूस (56,798), ईरान (55,337), स्पेन (50,837), कोलंबिया (43,495), अर्जेंटीना (43,319), पेरू (37,680), जर्मनी (33,885), पोलैंड (28,956), दक्षिण अफ्रीका (28,887), इंडोनेशिया (22,329) और तुर्की (21,093) हैं।

09:48 IST 30 Dec

केरल में कोरोना के 5,887 नए मामले

केरल में मंगलवार को कोरोना के 5,887 नए मामले सामने आए। ये मामले 61,778 सैंपलों की जांच के बाद सामने आए हैं। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने यह जानकारी दी।

बयान में यह भी कहा गया है कि अच्छी बात ये रही कि 5029 लोगों ने मंगलवार को इस महामारी को परास्त कर दिया। इसके साथ ही महामारी से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या राज्य में 6,81,397 हो गई।

इस बीच, 24 लोगों ने मंगलवार को वायरस की वजह से दम तोड़ दिया, जिससे राज्य में महामारी से मौत का आंकड़ा बढ़कर 3014 हो गया।

वर्तमान में राज्य में 463 हॉटस्पॉट हैं।

09:46 IST 30 Dec

आंध्र में महिला कोरोना की नई किस्म से संक्रमित

 आंध्र प्रदेश के राजामुंदरी में ब्रिटेन से लौटी एक महिला को कोरोनावायरस की नई किस्म से संक्रमित पाया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी मंगलवार को दी। हालांकि, महिला के साथ लौटे बेटे को कोरोना टेस्ट में निगेटिव पाया गया है।

आंध्र के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण आयुक्त कटामनेनी भास्कर ने बताया कि राज्य में ब्रिटेन में पाए कोरोनावायरस के नए प्रकार के अभी कोई सबूत नहीं मिले हैं।

उन्होंने जनता से घबराने और अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की, क्योंकि सरकार द्वारा स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है।

अधिकारी ने कहा कि ब्रिटेन से आंध्र प्रदेश लौटे 1,423 में से 1,406 लोगों का पता लगाया जा चुका है, जबकि 17 लोगों की तलाश जारी है।

उन्होंने कहा, “सभी 1,406 व्यक्तियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया गया, जिसमें से 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी व्यक्तियों के 6,364 प्राथमिक संपर्को का भी टेस्ट कराया, जिसमें से 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

कुल मिलाकर कोरोनावायरस से 24 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, सभी के सैंपलों को सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (सीसीएमबी), हैदराबाद में जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया। राजामुंदरी से संबंध रखने वाली महिला में कोरोना के नया प्रकार पाया गया। अधिकारी ने कहा कि शेष 23 सैंपलों की अभी रिपोर्ट आना बाकी है।

12:28 IST 29 Dec

इंडोनेशिया ने नए कोरोना वेरिएंट के कारण विदेशियों के प्रवेश पर लगाई रोक

इंडोनेशियाई सरकार ने कोविड-19 का नया वेरिएंट सामने आने के कारण 1 से 14 जनवरी, 2021 तक सभी देशों के विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगाने की घोषणा की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मंत्री स्तर के या उससे ऊपर के विदेशी राजनयिकों, अधिकारियों को इससे छूट रहेगी, जिन्हें कोरोना संबंधी कड़े प्रोटोकॉल का पालन करने की जरूरत होगी। इंडोनेशिया के विदेश मंत्री रेटनो मासुर्डी ने सोमवार को एक कैबिनेट बैठक के बाद एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।

सोमवार (28 दिसंबर) से लेकर 31 दिसंबर तक इंडोनेशिया पहुंचने वाले विदेशियों को पोलीमरेज चेन रिएक्शन (पीसीआर) टेस्ट के नेगेटिव रिजल्ट दिखाकर इंडोनेशिया में प्रवेश करने की अनुमति है।

प्रस्थान के बाद टेस्ट रिपोर्ट 48 घंटे के लिए मान्य होगा, और उनका इंडोनेशिया आगमन पर फिर से पीसीआर टेस्ट होगा।

दोनों पीसीआर टेस्ट में नेगेटिव निकलने पर पांच दिन क्वारंटीन में रहना होगा और इसके बाद उन्हें फिर से पीसीआर टेस्ट से गुजरना होगा।

मंत्री ने कहा कि अगर टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो विदेशियों को अपनी यात्रा जारी रखने की अनुमति होगी।

इस बीच, सभी इंडोनेशियाई नागरिक जो विदेश से लौटना चाहते हैं, उन्हें इसी तरह पीसीआर टेस्ट करा कर देश में प्रवेश करने की अनुमति है।

12:24 IST 29 Dec

हिमाचल के पूर्व सीएम की पत्नी का कोरोना पॉजिटिव होने के बाद निधन

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की पत्नी शैलजा का मंगलवार तड़के दिल का दौरा पड़ने से एक अस्पताल में निधन हो गया। डॉक्टरों ने कहा कि इससे पहले वह जांच में कोरोना पॉजिटिव निकली थीं। उनका कांगड़ा जिले के टांडा मेडिकल कॉलेज में अपने पति और परिवार के सदस्यों के साथ इलाज चल रहा था। उन्हें 27 दिसंबर को भर्ती कराया गया था।

डॉक्टरों ने कहा कि एक दिन पहले वायरस की वजह से उनकी हालत खराब हो गई थी। उन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में शिफ्ट करने की कोशिश की गई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार से उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया था।

09:59 IST 28 Dec

पेरू में कोरोना के कारण समुद्र तटों पर जाना प्रतिबंधित

पेरू के अधिकारियों ने कोरोनावायरस के नए मामलों के नए स्रोत बनने से रोकने के प्रयास के तहत लोगों के समुद्र तटों पर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। एक शीर्ष अधिकारी ने यह घोषणा की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने लीमा क्षेत्रीय पुलिस के प्रमुख जनरल जॉर्ज अंगुलो के शनिवार के बयान के हवाले से कहा कि चिह्न्ति क्षेत्रों को संक्रमण का नया स्रोत बनने से रोकने के लिए प्रतिबंध लगाया गया है।

अंगुलो ने कहा कि समुद्र तट के क्षेत्रों में नियंत्रण राजधानी के प्रत्येक जिले से सशस्त्र बलों, पुलिस और नगर निगम की निगरानी और सार्वजनिक सुरक्षा सेवाओं द्वारा किया जाएगा।

पेरू के मेडिकल कॉलेज ने नागरिकों से संभावित दूसरी लहर के दौरान संक्रमण को कम करने के लिए अधिकारियों द्वारा लागू किए गए स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में पेरू में नए मामलों में वृद्धि जारी रहेगी।

देश में अब तक 1,005,546 कोविड-19 मामले और 37,368 मौतें दर्ज हुई हैं।

09:56 IST 28 Dec

वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामले हुए 8.07 करोड़ के पार

वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 8.07 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि संक्रमण से होने वाली मौतें 17.6 लाख से अधिक हो गई हैं। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने सोमवार को दी। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने सोमवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान में कुल वैश्विक संक्रमण के मामले और मृत्यु दर क्रमश: 80,751,164 और 1,764,215 है।

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक कोविड प्रभावित अमेरिका में 19,129,368 मामले और 333,110 मृत्यु दर्ज की गई है।

संक्रमण के मामलों के हिसाब से भारत 10,187,850 मामलों के साथ अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में कोविड से मरने वालों की संख्या 147,622 हो गई।

सीएसएसई के अनुसार, दस लाख से अधिक पुष्टि मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (7,484,285), रूस (3,019,972), फ्रांस (2,616,510), ब्रिटेन (2,295,228), तुर्की (2,147,578), इटली (2,047,696), स्पेन (1,854,951), जर्मनी (1,658,637), कोलम्बिया (1,594,497), अर्जेंटीना (1,583,297), मेक्सिको (1,377,217), पोलैंड (1,257,799), ईरान (1,200,465), यूक्रेन (1,056,265), पेरू (1,005,546) और दक्षिण अफ्रीका (1,004,413) हैं।

वर्तमान में ब्राजील 191,139 मौतों के साथ संक्रमण से हुई मौतों के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है।

वहीं 20,000 से अधिक मृत्यु दर्ज करने वाले देश मेक्सिको (122,426), इटली (71,925), ब्रिटेन (70,860), फ्रांस (62,867), ईरान (54,693), रूस (54,080), स्पेन (49,824), अर्जेंटीना (42,650), कोलंबिया (42,171), पेरू (37,368), जर्मनी (30,033), पोलैंड (27,118), दक्षिण अफ्रीका (26,735) और इंडोनेशिया (21,237) हैं।

10:19 IST 26 Dec

ब्रिटेन से तेलंगाना लौटने वाले 9 कोरोना पॉजिटिव

ब्रिटेन से तेलंगाना लौटने वाले 9 और लोग कोरोनावायर जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे लौटने वाले पॉजिटिव यात्रियों की संख्या 16 हो गई है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को दी। 16 संक्रमित व्यक्तियों के पॉजिटिव सैंपल कोरोना के नए स्ट्रेन का पता लगाने के लिए सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (सीसीएमबी) को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए हैं। कुछ दिनों में उनकी रिपोर्ट आने की उम्मीद है। सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक डॉ जी श्रीनिवास राव ने कहा कि संक्रमित पाए गए लोगों को विभिन्न अस्पतालों में विशेष वाडरें में रखा गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सभी पॉजिटिव मामलों के 76 संपर्कों का पता लगाया है, उन्हें आईसोलेशन में रखा गया है और उनकी स्वास्थ्य स्थिति की बारीकी से निगरानी की जा रही है।

10:19 IST 26 Dec

दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 7.98 करोड़ के पार

 दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 7.98 करोड़ के पार पहुंच चुकी है जबकि इस बीमारी से 17.4 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने शनिवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान में कोरोना के वैश्विक मामलों की संख्या 79,802,494 हो चुकी है और 1,749,995 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा 18,756,230 मामलों और 330,244 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।
वहीं, 10,146,845 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में मरने वालों की संख्या 147,092 तक पहुंच चुकी है।
सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (7,448,560), रूस (2,963,290), फ्रांस (2,604,595), ब्रिटेन (2,227,947), तुर्की (2,118,255), इटली (2,028,354), स्पेन (1,854,951), जर्मनी (1,632,736), अर्जेंटीना (1,574,707), कोलंबिया (1,574,554), मेक्सिको (1,362,564), पोलैंड (1,249,079), ईरान (1,189,203), यूक्रेन (1,041,583) और पेरू (1,003,982) हैं।
कोरोना से 190,488 मौतों के साथ ब्राजील मौतों के मामले में दूसरे स्थान पर है। वहीं, 20,000 से ज्यादा मौतों वाले देश मेक्सिको (121,837), इटली (71,359),ब्रिटेन (70,302), फ्रांस (62,548), ईरान (54,440), रूस (52,985), स्पेन (49,824), अर्जेंटीना (42,422), कोलंबिया (41,690), पेरू (37,317), जर्मनी (29,389), पोलैंड (26,992), दक्षिण अफ्रीका (26,276) और इंडोनेशिया (20,847) हैं।

13:11 IST 25 Dec

वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामले 7.93 करोड़ हुए

वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 7.93 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या 17.4 लाख से अधिक हो गई हैं। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को दी। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने शुक्रवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान में वैश्विक मामलों और मृत्यु दर क्रमश: 79,310,157 और 1,741,501 हो गई है। सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका है, यहां संक्रमण के कुल 18,649,350 मामले और 329,022 मृत्यु दर्ज की गई है।
संक्रमण के मामलों के हिसाब से अमेरिका के बाद 10,123,778 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में कोविड से मरने वालों की संख्या 146,756 है। सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, दस लाख से अधिक पुष्ट मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (7,423,945), रूस (2,934,695), फ्रांस (2,584,333), ब्रिटेन (2,195,144), तुर्की (2,100,712), इटली (2,009,317), स्पेन (1,854,951), जर्मनी (1,614,336), अर्जेंटीना (1,563,865), कोलम्बिया (1,559,766), मैक्सिको (1,350,079), पोलैंड (1,239,998), ईरान (1,183,182), यूक्रेन (1,030,125) और पेरू (1,000,153) हैं।
संक्रमण से हुई मौतों के मामले में अमेरिका के बाद ब्राजील का स्थान है, जहां 189,982 मामले दर्ज हुए हैं। वहीं 20,000 से अधिक मृत्यु दर्ज करने वाले देश मेक्सिको (121,172), इटली (70,900), ब्रिटेन (69,732), फ्रांस (62,389), ईरान (54,308), रूस (52,434), स्पेन (49,824), अर्जेंटीना (42,314), कोलंबिया (41,454), पेरू (37,218), जर्मनी (29,085), पोलैंड (26,752), दक्षिण अफ्रीका (25,983) और इंडोनेशिया (20,589) है।

13:09 IST 25 Dec

भारत में दर्ज हुए कोविड के 23 हजार नए मामले और 336 मौतें

देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 23,067 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 1,01,46,845 हो गई है। इसी अवधि में 336 मौतें हुईं हैं, जिससे देश में कोरोना के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 1,47,092 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्राललय ने शुक्रवार को ये जानकारी दी। वहीं इसी दौरान 24,661 लोग इस बीमारी से ठीक हुए। देश में बीमारी से उबर चुके लोगों की कुल संख्या 97,17,834 हो गई है। वहीं अभी 2,81,919 सक्रिय मामले हैं। रिकवरी की दर 95.75 प्रतिशत और मृत्य दर 1.45 प्रतिशत है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक गुरुवार को 9,97,396 नमूनों का परीक्षण करने के बाद परीक्षणों की कुल संख्या 16,63,05,762 हो गई है। सबसे ज्यादा 19.1 लाख मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। रोजाना सामने आ रहे नए मामलों में से 70 फीसदी मामले 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों – केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात और दिल्ली में दर्ज हो रहे हैं। वहीं, कुल मौतों में से 75 फीसदी मौतें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, केरल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, पंजाब, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और कर्नाटक से दर्ज हो रही हैं।

09:59 IST 23 Dec

गुजरात में कोरोना के 988 नए मामले, और 7 मौतें

 गुजरात में मंगलवार को कोरोना से संक्रमण के 988 नए मामले आए। इसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 2,37,247 तक जा पहुंची। और सात मरीजों की मौत हो जाने के साथ मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,248 हो गई।

इस बीच, और 1,209 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 2,21,602 हो गई, जबकि 11,397 सक्रिय मामले हैं।

अहमदाबाद में 209 नए मामले देखे गए, सूरत में 160, वडोदरा में 137, राजकोट में 133 और मेहसाणा में 35 नए मामले आए।

12:50 IST 20 Dec

देश में दर्ज हुए कोविड के 26,594 नए मामले और 341 मौतें

देश में कोविड -19 के 26,594 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,00,31,193 हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार मंत्रालय को कल्याण ने रविवार को कहा कि नए मामलों के अलावा 341 मौतें भी दर्ज हुईं है, जिससे देश में मौतों की संख्या बढ़कर 1,45,477 हो गई है। देश में रिकवरी दर 95.51 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक कोविड-19 के अब तक कुल 16,11,98,195 नमूनों का परीक्षण किया गया है। वहीं शनिवार को 11,07,681 नमूनों का परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि एक महीने में 10 लाख मामले आने के बाद देश ने शनिवार को एक करोड़ मामलों की रिकॉर्ड संख्या पार कर ली है। इनमें से 95.50 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं।
देश में कोविड मामलों ने 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख का आंकड़ा पार किया था।
बेहतर रिकवरी दर और कम मृत्यु दर को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कुछ दिनों पहले कहा था कि “किसी भी महामारी के प्रभाव को मापने का प्रमुख तरीका बीमारी से होने वाली मौतों की संख्या होती है, जो भारत में बहुत कम है। देश में कोविड मामले की मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम है।”
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, कोरोना से उबरने वाले मरीजों की संख्या के मामले में भारत दुनिया में पहले नंबर पर है और उसके बाद दूसरे नंबर पर ब्राजील है। जबकि कोविड मामलों की संख्या में भारत दुनिया में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर और मौतों के मामले में अमेरिका, ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर है।

12:14 IST 20 Dec

कर्नाटक के स्कूल जनवरी में आंशिक रूप से फिर से खुल जाएंगे : येदियुरप्पा

 कर्नाटक सरकार ने शनिवार को प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों (पीयूसी) और स्कूलों में कक्षा 10 तक की कक्षाएं फिर से खोलने और अपने प्रमुख विद्यागामा कार्यक्रम फिर से शुरू करने का फैसला किया। यह कार्यक्रम 1 जनवरी से कक्षा 6 से 9 तक के छात्रों के लिए स्कूली शिक्षा जारी रखने में सक्षम बनाता है। स्कूल और कॉलेज कोविड-19 महामारी के कारण बंद थे। यह निर्णय मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा की अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय बैठक में लिया गया, जिसमें राज्य के स्कूलों और पीयू कॉलेजों को फिर से खोलने पर विचार किया गया।
जनवरी में लगभग सात महीने के अंतराल के बाद स्कूल आंशिक रूप से फिर से खुलेंगे। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कोविड-19 के लिए कर्नाटक तकनीकी सलाहकार समिति ने उन्हें 1 जनवरी से स्कूलों को फिर से खोलने का सुझाव दिया था।
उन्होंने कहा, “उनकी सिफारिशों पर हमने लगभग 1 घंटा चर्चा की और सर्वसम्मति से 1 जनवरी से कक्षा 10 और 12 (दूसरी पीयूसी) वाले विद्यालयों को फिर से खोलने और विद्याग्राम कार्यक्रम के माध्यम से कक्षा 6 से 9 तक के छात्रों के लिए शिक्षा की व्यवस्था करने पर सहमति व्यक्त की।” येदियुरप्पा ने एक ट्वीट में कहा कि 15 दिनों के लिए स्थिति की समीक्षा के बाद अन्य कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा, “कक्षा 10 और दूसरा पीयूसी दोनों महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इन छात्रों को बोर्ड परीक्षा का सामना करना पड़ेगा। स्कूल और पीयू कॉलेज राष्ट्रीय लॉकडाउन के ठीक पहले मार्च से बंद हैं, जो पहले कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए लागू किया गया था।”

12:07 IST 20 Dec

दुनिया में 7.6 करोड़ के पार हुए कोविड-19 मामले : जॉन्स हॉपकिंस

दुनिया में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 7.6 करोड़ से अधिक हो गई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार मामलों की इस बढ़ती संख्या के साथ-साथ मौतों की संख्या भी बढ़कर 16.8 लाख से अधिक हो गई है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के रविवार के अपडेट के मुताबिक दुनिया में मामलों की संख्या 7,61,99,167 और मरने वालों की संख्या 16,83,910 हो चुकी है।
इनमें से सबसे ज्यादा मामले और मौतें क्रमश: 1,76,31,293 और 3,16,006 अमेरिका में दर्ज हुए हैं। इसके बाद 1,00,04,599 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है। यहां अब तक 1,45,136 लोगों की जानलेवा वायरस के कारण मौत हो चुकी है। इसके बाद मामलों की संख्या में ब्राजील दुनिया में तीसरे नंबर पर और मृत्यु संख्या में दूसरे पर है। यहां 72,13,155 मामले और 1,86,356 मौतें दर्ज हो चुकी हैं।
दुनिया में एक लाख से अधिक मामलों वाले देशों में रूस (27,92,615), फ्रांस (25,16,957), ब्रिटेन (20,10,077), तुर्की (20,04,285), इटली (19,38,083), स्पेन (17,97,236), अर्जेंटीना (15,37,166) , कोलम्बिया (14,96,062), जर्मनी (14,94,063), मेक्सिको (13,01,546), पोलैंड (11,94,110) और ईरान (11,52,072), हैं।
ऐसे देश जहां अब तक कोरोना के कारण 20 हजार से ज्यादा मौतें हुईं हैं, उनमें मेक्सिको (1,17,249), इटली (68,447), यूके (67,177), फ्रांस (60,534), ईरान (53,448), रूस (49,744), स्पेन (48,926), अर्जेंटीना (41,763), कोलंबिया (40,268), पेरू (36,858), जर्मनी (25,899), पोलैंड (25,254) और दक्षिण अफ्रीका (24,539) हैं।

10:03 IST 17 Dec

गुजरात में कोरोना के 1,160 नए मामले, फिर 10 मौतें

 गुजरात में बुधवार को कोरोना के 1,160 नए मामले आए, जिसके साथ संक्रमितों की संख्या 2,31,073 हो गई, जबकि और 10 मरीजों की मौत होने से मरने वालों की कुल संख्या 4,203 तक जा पहुंची। फिर 1,384 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, जिससे ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 2,14,223 हो गई, जबकि 12,647 सक्रिय मामले हैं।

बीते 24 घंटों में अहमदाबाद में पांच, सूरत में दो और राजकोट, वडोदरा और अमरेली में एक-एक मरीज की मौत हो गई।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने 88,35,130 नमूनों की जांच करवाई है। अब तक 5,32,969 लोगों को क्वारंटाइन किया जा चुका है।

10:02 IST 17 Dec

वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामले 7.4 करोड़ हुए

वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 7.4 करोड़ की संख्या को पार कर गई है, जबकि संक्रमण से होने वाली मौतें 16.4 लाख से अधिक हो गई हैं। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को दी।

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने गुरुवार को अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि, वर्तमान वैश्विक मामलों की संख्या 74,158,470 और मृत्यु संख्या 1,647,873 हो गई है।

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोविड प्रभावित देश है। यहां संक्रमण के 16,959,267 मामले और 307,291 मौतें दर्ज की गई हैं।

संक्रमण के मामलों के हिसाब से अमेरिका के बाद भारत का स्थान है, जहां 9,932,547 मामलें दर्ज किए गए हैं, जबकि देश में कोविड से मरने वालों की संख्या 144,096 हो गई है।

सीएसएसई के अनुसार, दस लाख से अधिक पुष्ट मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (7,040,608), रूस (2,708,940), फ्रांस (2,465,126), तुर्की (1,928,165), ब्रिटेन (1,918,736), इटली (1,888,144), स्पेन (1,773,290), अर्जेंटीना (1,517,046), कोलम्बिया (1,456,599), जर्मनी (1,407,803), मेक्सिको (1,277,499), पोलैंड (1,159,901) और ईरान (1,131,077) हैं।

कोविड से हुई मौतों के मामले में अमेरिका के बाद ब्राजील का स्थान हैं। यहां 183,735 मौतें दर्ज की गई हैं।

वहीं 20,000 से अधिक मृत्यु दर्ज करने वाले देश मेक्सिको (115,769), इटली (66,537), ब्रिटेन (65,618), फ्रांस (59,472), ईरान (52,883), स्पेन (48,596), रूस (47,994), अर्जेंटीना (41,365), कोलंबिया (39,560), पेरू (36,754), पोलैंड (23,914), जर्मनी (23,865) और दक्षिण अफ्रीका (23,827) हैं।

13:24 IST 13 Dec

तेलंगाना में कोविड-19 से 4 मौतें और 573 नए मामले दर्ज

तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के कारण 4 और लोगों की मौत हो गई, साथ ही संक्रमण के 573 नए मामले सामने आए। नई मौतों ने राज्य में मौतों की संख्या बढ़ाकर 1,493 कर दी है, जबकि मामलों की संख्या 2,77,724 हो गई है। देश की औसत मृत्यु दर 1.5 प्रतिशत के मुकाबले राज्य में यह दर 0.53 प्रतिशत है। सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक के अनुसार, इनमें से 44.96 प्रतिशत मौतें कोविड के कारण हुईं और शेष 55.04 रोगियों को अन्य बीमारियां भी थीं।
नए मामलों में से ग्रेटर हैदराबाद में 127, मेडचल मल्काजगिरि जिले में 67, रंगारेड्डी में 58, वारंगल अर्बन में 33, खम्मम में 33, करीमनगर में 22, भद्राद्री कोठागुदेम में 19 और संगारेड्डी में 17 मामले सामने आए हैं।
इसी अवधि में 609 रोगियों के ठीक होने के बाद ठीक हुए कुल लोगों की संख्या 2,68,601 हो गई है। इसके साथ राज्य में रिकवरी दर देश की औसत रिकवरी दर 94.9 प्रतिशत के मुकाबले 96.71 प्रतिशत हो गई है।
अभी राज्य में 7,630 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 5,546 घर या इंस्टीट्यूशनल आइसोलेशन में हैं। राज्य में कोविड-19 का इलाज कर रहे सरकारी अस्पतालों में 90 प्रतिशत से अधिक बेड खाली हैं।
परीक्षणों की बात करें तो सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के निदेशक के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान 47,186 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिसके बाद कुल परीक्षणों की संख्या 61,28,703 हो गई है। राज्य में 18 सरकारी प्रयोगशालाएं, 54 निजी प्रयोगशालाएं और 1,076 रैपिड एंटीजन परीक्षण केंद्र परीक्षण का काम कर रहे हैं।
अब तक पॉजिटिव आए मामलों में से 63.9 प्रतिशत मामले 21-50 वर्ष के बीच आयु वर्ग के थे। वहीं 22.91 मामले 22 साल से अधिक आयु वालों के थे। 13.18 प्रतिशत मामले 20 साल से आयु वर्ग के हैं। कुल मामलों में से 60.44 फीसदी मामले पुरुषों के और 39.37 फीसदी महिलाओं के हैं।

13:07 IST 13 Dec

भारत में दर्ज हुए कोविड के 30,254 नए मामले, कुल आंकड़े 98.5 लाख

भारत में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के और 30,254 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिनके साथ रविवार को संक्रमण का कुल आंकड़ा 98,57,029 तक पहुंच गया। वहीं इसी अवधि में और 391 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,43,019 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों से मिली। पिछले 24 घंटों में कुल 33,136 लोग संक्रमण से उबरे हैं, जिनके साथ ठीक हुए लोगों की संख्या 93,57,464 हो गई है। वर्तमान में, 3,56,546 सक्रिय मामले हैं। रिकवरी दर 94.93 प्रतिशत है, और मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा कि कोविड-19 के लिए अब तक कुल 15,37,11,833 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से 10,14,434 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई। महाराष्ट्र अब तक 18,76,699 मामलों के साथ सबसे खराब स्थिति वाला राज्य बना हुआ है। दर्ज किए गए मामलों में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों, केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात और हरियाणा का 72 प्रतिशत से अधिक योगदान है।
कोविड-19 वैक्सीन के आठ कैंडिडेट क्लिनिकल ट्रायल के विभिन्न चरणों में हैं, जो निकट भविष्य में प्राधिकरण के लिए तैयार हो सकते हैं। इनमें तीन स्वदेशी वैक्सीन भी शामिल हैं। इनमें एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय विकसित और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया निर्मित कोविशिल्ड, भारत बायोटेक लिमिटेड की कोवैक्सिन, जाइडस कैडिला द्वारा जाइकोव-डी, रूसी वैक्सीन उम्मीदवार स्पुतनिक-5, एसआईआई की एनवीएक्स-कोव2373, जिनेवा की एचजीसीओ19, और दो बिना लेबल वाले वैक्सीन, जिनमें बायोलॉजिकल ई लिमिटेड की रिकॉम्बिनेंट प्रोटीन एंटीजन आधारित वैक्सीन और भारत बायोटेक की इनएक्टिव रेबीज वेक्टर है।

10:53 IST 7 Dec

भारत में 24 घंटों में कोविड-19 से 391 मौतें दर्ज

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 32,981 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद कुल मामलों का आंकड़ा 96,77,203 हो गया। इसी दौरान देश में 391 नई मौतें हुई जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,40,573 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को ये जानकारी दी। भारत में अब तक 91,39,901 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं, जबकि फिलहाल 3,96,729 मरीज सक्रिय रूप से संक्रमित हैं। देश में रिकवरी रेट 94.45 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.45 फीसदी है।
महाराष्ट्र कोविड से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। अभी तक यहां 18,52,266 मामले दर्ज हो चुके हैं। देश भर में दैनिक मामलों के 70 फीसदी 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सामने आ रहे हैं जिनमें महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, केरल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब और हिमाचल प्रदेश हैं। काफी समय बाद देश की राजधानी दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 3.68 प्रतिशत तक गिर गई है। यहां नमूनों की जांच की संख्या 70 हजार तक पहुंच गई है।

12:04 IST 5 Dec

भारत में कोविड-19 के 36,652 नए मामले, कुल आंकड़े 96 लाख के पार

भारत में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 36,652 नए मामले सामने आए हैं, जिनके साथ कुल आंकड़े 96,08,211 हो गए हैं। वहीं और 512 मौतों के साथ संक्रमण से हुई मौतों की संख्या 1,39,700 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। देश में वर्तमान में 4,09,689 सक्रिय मामले हैं, जबकि अब तक 90,58,822 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। भारत में रिकवरी दर 94.28 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। मंत्रालय ने कहा, “ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए भारत में सक्रिय मामले 4.2 लाख से नीचे हो गए। रिकवर हुए मामले में 90 लाख के निशान को पार कर गए हैं।”
महाराष्ट्र अब तक 1,842,587 मामलों के साथ सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है। वहीं प्रतिदिन दर्ज किए जा रहे नए मामलों में 78 प्रतिशत योगदान दस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का है, जिनमें महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, केरल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक सर्वदलीय बैठक के दौरान कहा था कि विशेषज्ञों का मानना है कि अगले कुछ सप्ताहों में कोविड -19 वैक्सीन तैयार हो जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि वैज्ञानिकों के संकेत के साथ ही वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 6.57 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि मृत्यु 15.1 लाख से अधिक हो गई है।

विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने शनिवार को अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान में दुनियाभर में संक्रमण के कुल मामले और मृत्यु क्रमश: 65,771,488 और 1,516,035 हैं। सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोविड प्रभावित देश है। यहां संक्रमण के 14,343,430 मामले और 278,605 मृत्यु दर्ज की गई है। वहीं संक्रमण के मामलों के हिसाब से वैश्विक सूची में भारत दूसरे स्थान पर है।

10:32 IST 5 Dec

दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 6.57 करोड़ के पार : जॉन्स हॉपकिन्स

दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या 6.57 करोड़ के पार पहुंच चुकी है जबकि इस बीमारी के कारण अब तक 15.1 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी। अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने शनिवार को को खुलासा किया कि कोरोना के वर्तमान वैश्विक मामले 65,771,488 हैं जबकि 1,516,035 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएएसई के अनुसार, सबसे अधिक 14,343,430 मामलों और 278,605 मौतों के साथ अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देश बान हुआ है।
भारत 9,571,559 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में 139,188 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (6,533,968), रूस (2,382,012), फ्रांस (2,321,703), ब्रिटेन (1,694,800), इटली (1,688,939), स्पेन (1,684,647), अर्जेटीना (1,454,631), कोलंबिया (1,352,607), जर्मनी (1,157,514), मेक्सिको (1,156,770), पोलैंड (1,041,846) और ईरान (1,016,835) हैं। वर्तमान में ब्राजील 175,964 मौतों के साथ कोरोना से मौतों के मामले में दूसरे स्थान पर है। वहीं, 20,000 से ज्यादा मौतों वाले देश मेक्सिको (108,173), ब्रिटेन (60,714), इटली (58,852), फ्रांस (54,859), ईरान (49,695), स्पेन (46,252), रूस (41,730), अर्जेटीना (39,512), कोलंबिया (37,467), पेरू (36,076) और दक्षिण अफ्रीका (21,963) हैं।

10:38 IST 1 Dec

दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 6.3 करोड़ के पार : जॉन्स हॉपकिन्स

दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6.3 करोड़ के पार पहुंच गई है जबकि अब तक 14.6 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने मंगलवार को अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान में दुनि