Coronavirus in Karnataka: कर्नाटक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन लगने की अटकलें भी लगायी जा रही हैं। लेकिन कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने कहा है कि राज्य में फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगेगा। समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरू में सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नाटक राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के.सुधाकर राव (Dr.K. Sudhakar Rao) ने राज्य में कोरोना संक्रमण से जुड़ी रणनीति पर चर्चा की। कॉन्फ्रेंस के दौरान राव ने कहा कि फिलगाल बेंगलुरू में लॉकडाउन आंशिक लॉकडाउन अथवा नाइट कर्फ्यू लागू करने जैसा कोई फैसला नहीं लिया गया