• हिंदी
live

Coronavirus Live Updates: कोविड की तीसरी लहर को रोकना हमारे हाथ में है, वीके पॉल ने कहा, वैक्सीन ही है समाधान

Coronavirus Live Updates: कोविड की तीसरी लहर को रोकना हमारे हाथ में है, वीके पॉल ने कहा, वैक्सीन ही है समाधान
WHO aims to vaccinate at least 40% of the population of every country by the end of this year.

Coronavirus Updates in India: कोविड-19 इंफेक्शन से जुड़ी ताजा जानकारी और लाइव अपडेट्स के लिए हमसें जुड़ें।

Written by Editorial Team |Updated : June 22, 2021 6:06 PM IST

  • भारत में कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर को रोकने के उपायों के बारे में  नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल  कहा है कि अगर लोग प्रयास करें तो इसे टाला जा सकता है। पॉल ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 महामारी की थर्ड वेव को रोकने में देश के लोगों का योगदान सबसे महत्वपूर्ण है।
  • डॉ. पॉल ने कहा है कि, अगर कोविड प्रोटोकॉल का सही तरीके से पालन किया जाए और लोग कोविड की वैक्सीन लें तो इस तीसरी लहर को टाला जा सकता है।
  • इस मौके पर पॉल ने बताया कि, संशोधित कोविड-19 टीकाकरण नीति के पहले दिन यानि संशोधित कोविड-19 टीकाकरण नीति के पहले दिन यानि सोमवार (21 जून) मध्यरात्रि तक देश भर में रिकॉर्ड 85 लाख लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका दिया जा चुका है।
  • पॉल ने ज़ोर देकर कहा कि, " देश में थर्ड वेव आती है या नहीं यह पूरी तरह हम नागरिकों के हाथ में है।"
  • मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि, "अगर लोग कोविड से जुड़ी सभी सावधानियां बरतते हैं और वैक्सीन लगवाते हैं तो तीसरी लहर की संभावना ही क्यों होगी? क्योंकि, ऐसा देखा गया है कि कई देशों में जहां इस तरह की सावधानियां बरतने के बाद दूसरी लहर को भी आने से रोकने में सफलता मिली है। इसीलिए अगर हमारे देश में भी सावधानी बरती जाएगी तो कोरोना की तीसरी लहर को टाला जा सकेगा।"

लाइव अपडेट