• हिंदी
live

Coronavirus Live Updates : केरल में नए कोविड मामलों में आई गिरावट

Coronavirus Live Updates : केरल में नए कोविड मामलों में आई गिरावट
COVID-19 Live Updates: India Logs 38,000 New Cases, PM Chairs High-Level Meet To Review Situation

Coronavirus Live Update in Hindi : कोविड-19 इंफेक्शन और वैक्सीनेशन से जुड़ी ताजा जानकारी और लाइव अपडेट्स के लिए हमसें जुड़ें।

Written by Editorial Team |Updated : October 16, 2021 8:26 PM IST

  • Coronavirus Live Updates : केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 79,722 नमूनों की जांच के बाद शनिवार को केरल में कोविड-19 के नए मामलों में 7,955 लोग पॉजिटिव पाए गए, जबकि टेस्ट पॉजिटिविटी दर 9.97 प्रतिशत है।
  • विजयन के बयान में यह भी बताया गया कि 11,769 लोग निगेटिव निकले हैं और कुल सक्रिय मामलों की संख्या 90,885 है, जिनमें से 9.8 प्रतिशत लोग अस्पतालों में हैं।
  • शनिवार को राज्य में 57 नई मौतों के साथ मरने वालों की कुल संख्या 26,791 हो गई है।
  • टीकाकरण के मोर्चे पर 18 वर्ष से अधिक आयु के 93.8 प्रतिशत (2.50 करोड़) लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक मिल चुकी है, जिनमें से 45.3 प्रतिशत (1.21 करोड़) को दोनों टीके लग चुके हैं।

लाइव अपडेट