• हिंदी
live

Coronavirus Live Updates: कोरोना कंट्रोल होने के बाद 16 मई से खुल रहा है ताजमहल, एक समय में 650 पर्यटक ले पाएंगे एंट्री

Coronavirus Live Updates: कोरोना कंट्रोल होने के बाद 16 मई से खुल रहा है ताजमहल, एक समय में 650 पर्यटक ले पाएंगे एंट्री

Coronavirus Updates in India: कोविड-19 इंफेक्शन से जुड़ी ताजा जानकारी और लाइव अपडेट्स के लिए हमसें जुड़ें।

Written by Editorial Team |Updated : June 15, 2021 8:52 PM IST

  • कोरोना केस में लगातार गिरावट दर्ज होने के कारण प्रदेश सरकारें नियमों में नर्मी बरत रही है। 61 दिन बाद 16 जून से ताजमहल भी खुल रहा है।
  • कल से ताजमहल देखने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक हो सकती है। एक बार टिकट ले ली तो वो केवल 3 घंटे तक मान्‍य रहेगी। यानि कि आप केवल 3 घंटे तक ही ताजमहल में घूम सकते हैं।
  • जिलाधिकारी के निर्देश के अनुसार एक बार में केवल 650 पर्यटक ही एंट्री कर पाएंगे। हालांकि ताजमहल शनिवार और रविवार को भी खुलेगा इस पर अभी आदेश नहीं आया है।
  • ताजमहल की सैर करते वक्‍त कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।

लाइव अपडेट