• हिंदी

Coronavirus Cases in India: भारत में बीते 24 घंटे में कोविड के 23,950 नए केस, नये कोरोना वायरस के मद्देनज़र महाराष्ट्र और कर्नाटक में लगा नाइट कर्फ्यू

Coronavirus Cases in India: भारत में बीते 24 घंटे में कोविड के 23,950 नए केस, नये कोरोना वायरस के मद्देनज़र महाराष्ट्र और कर्नाटक में लगा नाइट कर्फ्यू

मंगलवार 22 दिसंबर को जुलाई महीने के बाद से सबसे कम मामले सामने आएं। इसके एक दिन बाद बुधवार को भारत में 23,950 नए मामले दर्ज किए गए। इसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,00,99,066 हो गई।

Written by Sadhna Tiwari |Updated : December 23, 2020 3:51 PM IST

Coronavirus Cases in India: भारत में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप कम होता नज़र आ रहा है। लगातार कम हो रहे आंकड़ों से लोगों ने भी राहत की सांस ली है। मंगलवार 22 दिसंबर को जुलाई महीने के बाद से सबसे कम मामले सामने आएं। इसके एक दिन बाद बुधवार को भारत में 23,950 नए मामले दर्ज किए गए। इसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,00,99,066 हो गई। (Coronavirus Cases in India) केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार-

  • देश में पिछले 24 घंटों में 333 मौतें दर्ज हुईं हैं। इसके बाद कोरोना के कारण होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 1,46,444 हो गई है।
  • वहीं कोरोना से रिकवर होने वाले यानि ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या 26,895 रही।
  • अब तक 96,63,382 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं और अभी देश में कोरोना के 2,89,240 सक्रिय मामले हैं। देश में रिकवरी दर 95.65 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।
  • भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा, कोरोना के अब तक कुल 16,42,68,721 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से 10,98,164 नमूनों का परीक्षण मंगलवार को हुआ।

राज्यों में कोरोना की स्थिति (Coronavirus in Indian States):

आंकड़ों के आधार पर महाराष्ट्र (Maharashtra) अभी भी कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। देश में रोजाना दर्ज हो रहे कुल मामलों के 70 फीसदी मामले केवल 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों - केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और मध्य प्रदेश से हैं। (Coronavirus Cases in India update today)

वहीं 75 फीसदी मौतें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, केरल, उत्तर प्रदेश, पंजाब, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और हरियाणा में हुईं हैं।

Also Read

More News

नये कोरोना वायरस स्ट्रेन को लेकर बरती जा रही सावधानी

यूनाइटेड किंगडम और अफ्रीका के कई हिस्सों में कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन के मिलने के बाद भारत में भी प्रशासन अलर्ट पर है।  कोविड-19 वायरस का जो  नया स्ट्रेन सामने आया है, उसे 70 प्रतिशत अधिक संक्रामक कहा जा रहा है। इसी के चलते केन्द्र सरकार ने ब्रिटेन से आने-जाने वाली सभी उड़ानों को 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक के लिए रद्द कर दिया है। वहीं, ब्रिटेन से भारत आए सभी लोगों की कोरोना जांच की गयी है और उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, इनमें से 20 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

नये कोरोना वायरस के आने के बाद कर्नाटक और महाराष्ट्र सरकारों ने राज्य में नाइट कर्फ्यू का आदेश दे दिया है। वहीं, अन्य राज्यों ने भी एहयतियात बरतने के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं। (News Coronavirus Strain in India)

(स्रोत-आईएएनएस एसडीजे-एसकेपी)