• हिंदी

भारत में कोरोना संक्रमण की वजह से मचा हाहाकार, पिछले 24 घंटों में करीब 3 लाख नए मामले, 2 हजार से ज्यादा मौतें हुई दर्ज़

भारत में कोरोना संक्रमण की वजह से मचा हाहाकार, पिछले 24 घंटों में करीब 3 लाख नए मामले, 2 हजार से ज्यादा मौतें हुई दर्ज़

साल 2020 में महामारी की शुरुआत के बाद पहली बार मरने वालों की संख्या 2,000 से अधिक आई है, जिससे देश में अब तक कुल 1,82,553 लोगों की मृत्यु हो गई है। भारत में मंगलवार को 1,761 लोगों की मौत की सूचना दी थी। (Coronavirus Cases in India in Hindi) 

Written by Sadhna Tiwari |Updated : April 21, 2021 3:56 PM IST

Coronavirus Cases in India: भारत में 15 अप्रैल से रोजाना 2 लाख से ज्यादा नये कोविड-19 के मामले दर्ज किए जाने के बाद अब भारत में बुधवार को पिछले 24 घंटों में 2,95,041 नए मामलों का एक और रिकॉर्ड बना है। स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, इसके साथ ही देश में कुल मामलों की संख्या 1.56 करोड़ के पार हो गई है। इसी अवधि में भारत में 2,023 मौतों की रिकॉर्ड संख्या भी दर्ज की गई। पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद पहली बार मरने वालों की संख्या 2,000 से अधिक आई है, जिससे देश में अब तक कुल 1,82,553 लोगों की मृत्यु हो गई है। भारत में मंगलवार को 1,761 लोगों की मौत की सूचना दी थी। (Coronavirus Cases in India in Hindi)

भारत में कोविड-19 केसेस के ताज़ा आंकड़े

  • पिछले 7 दिनों से देश भर में प्रतिदिन 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। भारत में 20 अप्रैल को 2,59,170 मामले, 19 अप्रैल को 2,73,510, 18 अप्रैल को 2,61,500, 17 अप्रैल को 2,34,692, 16 अप्रैल को 2,17,353 और 15 अप्रैल को 2,00,739 मामले दर्ज किए।
  • इस दौरान 16,74,57 मरीज रिकवर हुए। वहीं, 85.56 प्रतिशत की रिकवरी दर के साथ 1,32,76,039 लोग रिकवर हो चुके हैं।
  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कुल 16,39,357 नमूनों का टेस्ट किया गया। देश में अब तक कुल 27,10,53,392 नमूनों का टेस्ट किया जा चुका है।
  • सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि में कुल 29,90,197 लोगों को भी टीका लगाया गया, कुल टीका की संख्या 13,01,19,310 हो गई है।
  • स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 62,097 नए मामले सामने आये, इसके बाद उत्तर प्रदेश में 29,574 मामले और दिल्ली में 28,395 मामले और कर्नाटक में 21,794 मामले सामने आए।

(स्रोत--आईएएनएस, एचके/आरएचए)