Coronavirus cases in Delhi and NCR: कोरोना वायरस के कारण भारत में एक और मौत हो गई। दिल्ली की 69 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई। (coronavirus cases in Delhi and NCR) महिला को राम मनोहर लोहिया अस्पताल (Ram manohar lohiya hospital) में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि मृतक महिला हाइपरटेंशन (Hypertension) और डायबिटीज (Diabetes) से पीड़ित थी। हाल ही में मृतक का बेटा यूरोप से लौटा था जिसका कोरो़ना वायरस का टेस्ट (Coronavirus test) किया गया था। कोरोना वायरस से महिला के मौत की पुष्टि ((coronavirus cases in Delhi and NCR) मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ (Ministry of Health)