Coronavirus update: मूडीज एनॉलिटिक्स का मानना है कि यदि कोरोना वायरस (Coronavirus) एक महामारी का रूप लेता है तो वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी के घेरे में आ सकती है। मूडीज एनॉलिटिक्स के मुख्य अर्थशास्त्री मार्क जैंडी ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार अब इटली और कोरिया में भी हो चुका है। ऐसे में इसके महामारी का रूप लेने की आशंका बढ़ गई है। (Coronavirus and financial slowdown) कोरोना वायरस से बढ़ सकती है वैश्विक मंदी की संभावना (Coronavirus and financial slowdown): उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस ने चीन की अर्थव्यवस्था (Coronavirus and financial slowdown) को एक बड़ा झटका