वुहान चीन से (Wuhan coronavirus) शुरू हुआ नोवेल केरोनावायरस ( novel coronavirus) से मृत्यु का आंकड़ा दुनिया भर में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हेल्थ मिनिस्ट्री के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कोवि़ड-19 (Covid-19) से संक्रमित लोगों की संख्या 2301 हो चुकी है जिसमें 2088 एक्टिव केसेज हैं 156 लोगों ठीक हो चुके हैं और 56 लोगों की मौत हो चुकी है। पूरी दुनिया में अब तक कोरोनावायरस (Coronavirus) से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोनावायरस का हिस्ट्री कोई नया नहीं है। यह पहले भी मर्स (2012) और सार्स (2002) के रूप में दुनिया में तबाही