केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि बहुप्रतीक्षित कोरोनावायरस टीकाकरण अभियान (Corona Vaccination) 16 जनवरी से शुरू हो जाएगा। मंत्रालय ने एक बयान में कहा तय किया गया है कि आगामी त्योहारों- लोहड़ी मकर संक्रांति पोंगल माघ बिहू आदि को देखते हुए कोविड-19 टीकाकरण 16 जनवरी 2021 से शुरू होगा। टीकाकरण कार्यक्रम के शुरुआती चरणों में पहले स्वास्थ्यकर्मियों फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्राथमिकता दी जाएगी जिनकी अनुमानित संख्या तकरीबन तीन करोड़ रुपये है। इसके बाद 50 साल से ऊपर की आयु वाले गंभीर बीमारियों के शिकार लोगों को टीका लगाया जाएगा जिनकी अनुमानित संख्या 27 करोड़ के आसपास है। दो