• हिंदी

Corona Vaccine Side Effects: इजरायल में कोरोनावायरस वैक्सीन लेने के बाद 13 लोगों के चेहरे में मारा लकवा, जानें क्या है फेशियल पैरालाइसिस

Corona Vaccine Side Effects: इजरायल में कोरोनावायरस वैक्सीन लेने के बाद 13 लोगों के चेहरे में मारा लकवा, जानें क्या है फेशियल पैरालाइसिस
Corona Vaccination: कोरोना वैक्‍सीन लगने के बाद भी रिपोर्ट क्‍यों आ रही है पॉजीटिव? यहां जानिए डॉक्‍टर्स से कारण

इजरायल में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine side effects) लगाने के बाद साइड इफेक्ट के रूप में लगभग 13 लोगों का चेहरा हल्का पैरालाइज्ड (Facial Paralysis) हो गया। जानें, क्या होता है फेशियल पैरालाइसिस और इसके लक्षण और कारण...

Written by Anshumala |Updated : January 18, 2021 2:58 PM IST

Corona Vaccine Side Effects in Hindi: इजरायल (Israel) में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine side effects in Israel) लगाने के बाद साइड इफेक्ट के रूप में कम से कम 13 लोगों का चेहरा पैरालाइसिस (Facial Paralysis attack) हो गया। हालांकि, यह पैरालाइसिस (Mild Facial paralysis) बहुत घातक नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ऐसे लोगों की गिनती अधिक हो सकती है। येरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इन व्यक्तियों को दूसरी खुराक (Vaccination) दिया जाए या नहीं, इसके लिए अधिकारियों ने सवाल उठाए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने हालांकि, दूसरी खुराक की सिफारिश की है।

कोरोना वायरस वैक्सीन साइड इफेक्ट (Coronavirus Vaccine Side Effects)

वैक्सीन लेने के बाद साइड इफेक्ट का सामना करने वाले एक व्यक्ति ने कहा, "कम से कम 28 घंटों तक मैं पैरालाइज्ड चेहरे (Corona Vaccine side effects Facial Paralysis) लेकर घूमता रहा, लेकिन इसके अलावा मुझे कोई अन्य दर्द नहीं था, सिवाय एक मामूली दर्द के जहां इंजेक्शन लगा था। इसके अलावा कुछ भी शारीरिक समस्या नहीं हुई थी। मैं इससे बचने की सलाह नहीं देता हूं, क्योंकि यह महत्वपूर्ण है।"

क्या है फेशियल पैरालाइसिस (What is Facial paralysis?)

फेशियल पैरालाइसिस नर्व के डैमेज होने से होता है। इसमें चेहरे की मांसपेशियों को कंट्रोल करने वाली नसों में सूजन या सिकुड़न आ जाती है। इससे चेहरे का मूवमेंट रुक जाता है। आपके चेहरे की मांसपेशियां काफी कमजोर पड़ सकती हैं। चेहरे में लकवा चेहरे के एक या दोनों तरफ मार सकता है। इसे बेल्स पाल्सी (Bell’s palsy) भी कहते हैं। यह नाम स्कॉटलैंड के डॉक्टर व सर्जन चार्ल्स बेल के नाम पर रखा गया है। कहते हैं कि सर्दियों के दिनों में भी बेल्स पाल्सी होने का रिस्क बढ़ जाता है, क्योंकि इस मौसम में फ्लू, सर्दी-जुकाम अधिक होता है। जब आपको खाने-पीने, हंसने में समस्या हो, तो इसे नजरअंदाज ना करें। डायबिटीज और प्रेग्नेंसी में फेशियल पैरालाइसिस होने का खतरा अधिक होता है। अनुवांशिक भी यह हो सकता है।

Also Read

More News

चेहरे पर लकवा मारने के कारण (causes of facial paralysis)

चेहरे के नर्व में इंफेक्शन या इंफ्लेमेशन

सिर में किसी तरह का ट्रॉमा (Head Trauma)

गर्दन या सिर में ट्यूमर

स्ट्रोक (Bell's Palsy ke lakshan)

स्कल फ्रैक्चर या चेहरे पर किसी तरह का चोट लगना

मिडल ईयर इंफेक्शन या कान में कोई चोट लगना

लाइम डिजीज

फेशियल पैरालाइसिस के लक्षण (Symptoms of Facial Paralysis)

चेहरे का एक साइड ना हिलना

स्वाद महसूस ना कर पाना

ड्रूलिंग

आंसू ना निकलना

प्रभावित भाग में आंखें झपकाने में समस्या या कंट्रोल ना कर पाना

कान के अंदर या पीछे दर्द होना

खाने-पीने में समस्या होना

प्रभावित भाग में ध्वनि अतिसंवेदनशीलता (sound hypersensitivity)

आखिर क्यों आरएमएल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स भारत बायोटेक की ”कोवैक्सीन” की बजाय सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड टीका लगवाने के लिए हैं तैयार, पढ़ें यहां

Corona Vaccine: दिल्ली में Covishield वैक्सनी लेने के बाद व्यक्ति को हुआ रिएक्शन, दिखें ये 3 लक्षण