Corona Cases Update in India: भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 38073 नए मामले सामने आए हैं वहीं इसी अवधि में संक्रमण से 448 और मरीजों की मौत हो गई है। इन आंकड़ों के साथ देश में संक्रमण के कुल आंकड़े 8591730 हो गए और मृत्यु संख्या 127059 तक पहुंच गई। यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को दी। वर्तमान में यहां 505265 सक्रिय मामले हैं जबकि 7959406 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है। भारत में रिकवरी रेट 92.64 प्रतिशत मंत्रालय के डेटा के अनुसार देश में रिकवरी