दिवाली और भाई दूज समारोह के समाप्त होने के बाद भारत में कोविड-19 के नए मामलों में 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गई। बीते 24 घंटों में कोविड के 38617 नए मामले सामने आए हैं जिनके साथ बुधवार को देश में संक्रमण के कुल 8912907 मामले हो गए। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से मिली। वहीं इसी अवधि में और 474 मौतों के साथ मृत्यु संख्या बढ़कर 130993 हो गई। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 446805 है। इससे अब तक 8335109 लोग उबर चुके हैं। वहीं मंगलवार को यानी बीते दिन भारत में 29164 नए