• हिंदी

भारत में हर दिन टूट रहा है कोरोना का रिकॉर्ड, 24 घंटे में दर्ज हुए 1,61,736 कोविड के नए मामले

भारत में हर दिन टूट रहा है कोरोना का रिकॉर्ड, 24 घंटे में दर्ज हुए 1,61,736 कोविड के नए मामले
भारत में 24 घंटे में दर्ज हुए 1,61,736 कोविड के नए मामले।

Coronavirus in India: पिछले 24 घंटे की बात करें, तो देश में 1,61,736 नए कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जो बेहद ही डराने वाले एक दिन के आंकड़े हैं।

Written by Anshumala |Updated : April 13, 2021 2:53 PM IST

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus in India) का रूप एक बार फिर से विकराल होता जा रहा है। जिस तेजी से कोरोना के नए मामले प्रतिदिन (Covid-19 new cases in india) बढ़ रहे हैं, उसे देखकर लग रहा है जैसे पिछले साल से कहीं ज्यादा भयानक रूप ना ले ले यह खतरनाक वायरस। पिछले 24 घंटे की बात करें, तो देश में 1,61,736 नए कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जो बेहद ही डराने वाले एक दिन के आंकड़े हैं।

अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा संक्रमण वाला देश बना भारत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह आंकड़ा जारी किया है। मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 1,61,736 नए कोरोना के मामले दर्ज (Covid-19 new cases in india) किए गए हैं। एक दिन में आए कोरोना केसेस में इतनी वृद्धि होने के बाद मंगलवार को कोरोना के कुल मामले 1,36,89,453 हो गए हैं। इस कारण से अब भारत, अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा संक्रमण वाला देश बन गया है।

24 घंटों में 879 लोगों की हुई मौत

पिछले 24 घंटों में 879 लोगों ने इस बीमारी के कारण दम तोड़ दिया, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 1,71,058 हो गया है। सक्रिय मामलों की संख्या 12,64,698 होने के बाद भारत अब दुनिया का चौथा सबसे ज्यादा सक्रिय मामले वाला देश है। पिछले 24 घंटों में कुल 97,168 मरीज रिकवर हुए, इसी के साथ 89.51 प्रतिशत की रिकवरी दर के साथ 1,22,53,697 लोग रिकवर हो चुके हैं।

Also Read

More News

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, पिछले 24 घंटों में कुल 14,00,122 नमूनों का टेस्ट किया गया है। अब तक 25,92,07,108 नमूनों का टेस्ट किया जा चुका है। पिछले 24 घंटों में कुल 40,04,521 लोगों को टीका भी लगाया गया। वही अब तक कुल 10,85,33,085 डोज दी जा चुकी है।

स्रोत: (IANS Hindi)

भारत में फिर टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, पिछले 24 में आए कोरोना के 131,893 केस, PM ने कहा नहीं लगेगा लॉकडाउन

Corona in Sir Ganga Ram Hospital Delhi: कोरोना हॉटस्पॉट में बदला दिल्ली का सर गंगाराम अस्पताल, वैक्सीन लेने के बाद 37 डॉक्टरों समेत स्टाफ कोविड संक्रमित