एक रिसर्च में विटामिन सी और विटामिन ई को पार्किंसंस रोग (Parkinson's Disease) का उपचार के तौर पर देखा गया है। खासकर पार्किंसंंस में होने वाले शरीर कम्‍पन्‍न के लक्षणों पर कारगर बताया गया है। दरअसल विटामिन सी व विटामिन ई हमारे शरीर के सही ढंग से काम करने के लिए आवश्यक माने जाते हैं। यह दोनो ही विटामिन्स इनमें होने वाले एंटीआक्सिडेंट्स के कारण बहुत लाभदायक हैं। विटामिन सी घाव भरने में आंखों को स्वस्थ रखने में व हमारी इम्यूनिटी को बढ़ाने में लाभदायक होता है तो वहीं विटामिन ई सेल रिजनरेशन के लिए लाभदायक होता है। यह दोनों ही