ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील (snapdeal) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कंडोम (Condoms) की विभिन्न किस्मों की कमी और स्टोर से इन्हें खरीदने में झिझक की वजह से इन उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री में वृद्धि देखी गई है। कंपनी ने कहा कि ग्राहकों तक उनके उत्पाद को पहुंचाने के लिए बेहतर नीति के कारण वे कंडोम खरीदने (Condoms buying) के लिए अधिक आश्वस्त और खुले हुए हैं। स्नैपडील ने कहा कि कंडोम के लिए पिछले साल की तुलना में गैर-महानगरों की मांग में 30 फीसदी की वृद्धि हुई है। कंडोम के 10 में से आठ ऑर्डर गैर-महानगरों यानी छोटे शहरों