बचपन का बढ़ा हुआ वजन (childhood obesity) आने वालेे जीवन में भी स्‍वास्‍थ्‍य का प्रभावित करता है। इसलिए जरूरी है कि बच्‍चों के रूटीन में शारीरिक श्रम व्‍यायाम और वर्कआउट को शामिल किया जाए। यदि आपका बेटा या बेटी बचपन में मोटापे से ग्रस्त (childhood obesity) हैं तो अभी संभल जाइए। वरना बाद में उन्‍हें घुटने और हिप ऑस्टियोआर्थराइटिस का खतरा हो सकता है। नए शोध में यह तथ्‍य सामने आया है। ऑस्टियोआर्थराइटिस आर्थराइटिस का ही एक प्रकार है जो हडि़डयों पर मौजूद टिश्‍यू का लचीलापन कम होते जाने के कारण बढ़ता है। क्‍या कहते हैं आंकड़े (childhood obesity) नतीजे बताते हैं