रजनीश हॉस्पिटल के सहयोग से फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट (गुरुग्राम) ने 'द पिंक पर्पल रन' के दौरान ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर (cervical and breast cancer) के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक खुले सत्र का आयोजन किया। फोर्टिस में रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. आशु अभिषेक और कुल दस धावकों से बने 'मस्तों का झुंड' समूह ने गुरुग्राम से जयपुर तक ''पिंक पर्पल रन'' (The Pink Purple Run) शुरू किया। इसका मकसद 210 किलोमीटर तक की इस दौड़ के रास्ते में आने वाले गांवों और शहरों में महिलाओं के कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना है। डॉ. अभिषेक और