आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली इस समय दुनिया भर में बच्चे के जन्म के बाद होने वाले हियरिंग टेस्ट (सुनने की क्षमता की जांच) के प्रति जागरूकता फैलाने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में ब्रेट ली ने बुधवार को गंगा राम हॉस्पिटल (दिल्ली) में आयोजित न्यू बॉर्न हियरिंग स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया।
ली के इस मिशन से जुड़ने का कारण थोड़ा व्यक्तिगत भी है। दरअसल, पांच साल की उम्र में ली के बेटे ने गिर जाने के कारण अपनी सुनने की क्षमता खो दी थी। हालांकि, खुशनसीबी यह थी की उनके बेटे की परेशानी बिना सर्जरी ठीक हो गई, लेकिन इस घटना ने ली को सोचने के लिए मजबूर कर दिया और जब उन्हें हियरिंग मशीन बनाने वाली कंपनी कोकलियर (Cochlear) के ब्रैंड एम्बेसडर बनने का मौका मिला, तो उन्होंने तुरंत हामी भर दी।
💛
— Brett Lee (@BrettLee_58) May 28, 2018
ली इस कंपनी के ब्रैंड एम्बेसडर के तौर पर ही यहां आए हुए थे। ली के सामने डॉक्टरों ने ढाई घंटे पहले हुए बच्चे का हियरिंग टेस्ट किया जो सफल रहा।
इस टेस्ट के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए ली ने कहा, "मेरा बेटा पांच साल की उम्र में गिर गया था। उसने दाएं कान से सुनने की क्षमता खो दी थी। जब उसका टेस्ट किया गया, तो पता चला की उसकी सुनने की क्षमता सामान्य स्तर से काफी नीचे है। मैं उसे लेकर काफी चिंतित था। मैं परेशान था कि इस समस्या के साथ वो अपनी पढ़ाई कैसे करेगा, लेकिन खुशनसीबी से बिना सर्जरी के उसकी सुनने की क्षमता अपने आप वापस आ गई।"
Lovely moments spent with some of the gorgeous @CochlearIndia recipients here in Delhi. Moments like this just melt your 💛#joyofhearing#soundsofcricketpic.twitter.com/DinsTEkYyG — Brett Lee (@BrettLee_58) May 30, 2018
उन्होंने कहा, "इस घटना ने मुझे सुनने की क्षमता खोने जैसी गंभीर बीमारी के बारे में सोचने को मजबूर कर दिया। मेरा काम इसके प्रति जागरूकता फैलाना है, लोगों को सूचित करना है। पिछले दो वर्षों में जो परिणाम निकल कर आए हैं, उनसे मैं काफी खुश हूं। मुझे इससे खुशी मिलती है। यह ऐसी जिम्मेदारी है, जिसे मैं काफी गंभीरता से लेता हूं।"
Starting yet another leg of the #SoundsOfCricket with @CochlearIndia
This is me adorning the Punjabi avtaar as we try to make hearing loss, heard across India 💛 pic.twitter.com/kL8mRypdlQ — Brett Lee (@BrettLee_58) May 29, 2018
ली ने इससे पहले बच्चे के हियरिंग टेस्ट को ध्यान से देखा और उस बच्चे के पिता को इसके लिए बधाई भी दी।
स्रोत: IANS Hindi.
चित्रस्रोत: Twitter/@brettlee_58
Follow us on