• हिंदी

महिलाओं में सबसे अधिक पाए जा रहे हैं ब्रेस्ट कैंसर के मामले, WHO ने चेताया, ऐसे कर सकती हैं महिलाएं स्तन कैंसर के ख़तरे को कम

महिलाओं में सबसे अधिक पाए जा रहे हैं ब्रेस्ट कैंसर के मामले, WHO ने चेताया, ऐसे कर सकती हैं महिलाएं स्तन कैंसर के ख़तरे को कम

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही में कहा है कि हर साल ब्रेस्ट कैंसर के मामलों में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है। इसका अर्थ है कि 12 प्रतिशत की गति से हर साल यह कैंसर महिलाओं के लिए खतरा उत्पन्न कर रहा है। महिलाओं में पाए जाने वाले सबसे कॉमन कैंसर  के तौर पर अब तक लंग कैंसर यानि फेफड़ों का कैंसर ही सर्वाधिक आंकड़ों के साथ पहले स्थान पर था। लेकिन अब WHO की नयी रिपोर्ट के आधार पर ब्रेस्ट कैंसर के मरीज़ों की संख्या सबसे अधिक है। (Breast Cancer Cases Worldwide )

Written by Sadhna Tiwari |Updated : February 3, 2021 1:55 PM IST

Breast Cancer Cases Worldwide: ब्रेस्ट कैंसर के मामालों में साल-दर-साल बढ़ोतरी हो रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही में कहा है कि हर साल ब्रेस्ट कैंसर के मामलों में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है। इसका अर्थ है कि 12 प्रतिशत की गति से हर साल यह कैंसर महिलाओं के लिए खतरा उत्पन्न कर रहा है। महिलाओं में पाए जाने वाले सबसे कॉमन कैंसर  के तौर पर अब तक लंग कैंसर यानि फेफड़ों का कैंसर ही सर्वाधिक आंकड़ों के साथ पहले स्थान पर था। लेकिन अब WHO की नयी रिपोर्ट के आधार पर ब्रेस्ट कैंसर के मरीज़ों की संख्या सबसे अधिक है। (Breast Cancer Cases Worldwide )

हर साल बढ़ रहे हैं ब्रेस्ट कैंसर के 12 फीसदी मामले

बता दें कि 4 फरवरी को  विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day 2021) मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने के पीछे कैंसर से जुड़े खतरों, उसकी गम्भीरता और बचाव के उपायों के प्रति लोगों को जागरूक करना ही मकसद होता है। मंगलवार 2 फरवरी को जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र की एक प्रेस ब्रीफिंग आयोजित की गयी। जहां,  विश्व स्वास्थ्य संगठन के कैंसर डिज़िज़ एक्सपर्ट आंद्रे इल्बावी (Andre Ilbawi)  ने बयान दिया कि, वैश्विक स्तर पर ब्रेस्ट कैंसर के मामलों में पहली बार इतनी बढ़ोतरी देखने को मिली है। अपने बयान में आंद्रे  इल्बावी ने इसके कारणों के बारे में भी बात की। उनके अनुसार, ब्रेस्ट कैंसर के बढ़ते मामलों के पीछे एक बड़ी वजह महिलाओं का बहुत अधिक वज़न यानि मोटापा भी है। इस मौके पर इल्बाावी ने कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला-

  • साल 2000 से लेकर 2020 तक कैंसर के सबसे अधिक केसेस फेफड़ों से जुड़े हुए थे।
  • पर इस वर्ष ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer Cases Worldwide) के सर्वाधिक मामले देखने को मिले।
  • अब लंग कैंसर दूसरा सबसे अधिक पाया जाने वाला कैंसर है। जबकि, कोलोन कैंसर तीसरे स्थान पर है।

महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की वजह से होती हैं सर्वाधिक मृत्यु

बता दें कि, WHO के अनुसार, पिछले वर्ष ब्रेस्ट कैंसर के 23 लाख केसेस सामने आये थे। यह आंकड़ा 2019-20 में वैश्विक स्तर पर पाए गए कैंसर के कुल मरीज़ों का 11.7 प्रतिशत हिस्सा था। वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन का यह भी कहना है कि विश्वभर में कैंसर की वजह से महिलाओं की मृत्यु का आंकड़ा भी बहुत अधिक है। इनमें से सबसे अधिक मौतों की वजह ब्रेस्ट कैंसर ही रही है।

Also Read

More News