कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने एक खास ब्रेन ट्रेनिंग एप तैयार किया हैं जो कनेक्टेड दुनिया में लोगों का दैनिक ध्यानभंग होने और एकाग्रता नहीं होने में सुधार करता है। शोधकर्ताओं के दल ने इस ब्रेन ट्रेनिंग एप का नाम 'डिकोडर' रखा हैं जिसकी आइपैड पर एक महीने तक रोजाना आठ घंटों तक परीक्षण किया गया और इससे ध्यान और एकाग्रता में सुधार दर्ज किया गया। साइलेंट किलर होता है ब्रेन कैंसर…..वैज्ञानिको ने कैंसर को फैलन से रोकने वाली खोजी नई दवा। कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के बिहेविरल और क्लिनिकल न्यूरोसाइंस के शोधकर्ताओं का कहना है कि इस एप को इस्तेमाल