स्‍ट्रोक (Brain stroke) मरीजों और उनके केयरगिवर्स के जीवन में आशावादी बदलाव लाने की पहल के साथ इंस्‍टीट्यूट ऑफ न्‍यूरोसाइंसेस (इंद्रप्रस्‍थ अपोलो हॉस्पिटल्‍स) ने आज ‘स्‍ट्रोक सपोर्ट ग्रुप’ के लिए एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक का आयोजन इस उद्देश्‍य से किया गया कि स्‍ट्रोक (Brain Stroke) से बचने वाले मरीजों और उनके केयरगिवर्स एक-दूसरे से बातचीत कर सकें। उन्‍हें सही जानकारी मिले। वे अपनी चिंताएं व्‍यक्‍त कर सकें अपने अनुभव साझा कर पाएं टिप्‍स ले सकें और साथ ही भावनात्‍मक रूप से सहज महसूस कर पाएं। इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ. पीएन रेनजेन सीनियर कंसल्‍टेंट न्‍यूरोलॉजी इंद्रप्रस्‍थ अपोलो