बॉलीवुड में बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन (Body Transformation in bollywood) आम बात है। अच्छी दिखने वाली बॉडी पप्पू दिखने वाले लोगों को भी लोकप्रिय और प्रभावशाली बनाती है। लेकिन क्या ये बॉडी फुलाना और बॉडी बनाना पप्पू की सेहत के लिए ठीक है? हालांकि जब बात बॉलीवुड सेलिब्रिटियों की आती है तो वे किरदार में फिट होने के लिए कई मीलों का रास्ता तय करते हैं और शारीरिक व मानसिक तौर पर खुद में परिवर्तन लाने का प्रयास करते हैं। हालांकि यर्थाथवादी सिनेमा के लिए वो खुद में बदलाव करते हैं उसका फिल्म उन्हें भुगतान भी करती है। ऐसे में बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन