Nasal Spray for Covid Prevention in Hindi: बर्मिंघम यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता एक ऐसे नाक का स्प्रे या नेजल स्प्रे (Nasal spray for Coronavirus) तैयार करने में लगे हुए हैं जो कोरोनोवायरस को दो दिनों तक ब्लॉक कर सकता है। द संडे टेलीग्राफ के अनुसार इस नेजल स्प्रे का बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जा रहा है और ब्रिटिश सरकार इसे कुछ ही महीनों में उपलब्ध कराने की कोशिश कर सकती है। इस शोध के मुख्य शोधकर्ता हैं डॉ. रिचर्ड मोक्स। उन्होंने द संडे टेलीग्राफ से कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि ये नेजल स्प्रे कोरोनावायरस को अवरुद्ध करेगा और