• हिंदी

बिहार में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 97.12 %, 24 घंटों में 462 लोग हुए स्वस्थ

बिहार में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 97.12 %, 24 घंटों में 462 लोग हुए स्वस्थ
Not wearing of masks in Delhi would attract a fine of Rs 2,000.

बिहार में अब तक 2,23,615 लोग कोरोनावायरस को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों के स्वास्थ होने की दर (corona patient recovery rate in Bihar) 97.12 फीसदी पहुंच गई है।

Written by Anshumala |Updated : November 21, 2020 8:34 PM IST

Bihar Corona Update in Hindi: कोरोनावायरस का कहर भारत के कई राज्यों जैसे महाराष्ट्र, केरल, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, बिहार आदि में लगातार जारी है। किसी भी राज्य से कोरोने के कम होने की खबर सामने नहीं आ रही है। बिहार की बात करें, तो यहां भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,30,247 तक पहुंच गई है। बिहार में शनिवार को 278 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, बिहार में अब तक 2,23,615 लोगों ने कोरोनावायरस (Coronavirus) को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।

बिहार में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 97.12 %

बिहार में कोरोना संक्रमित लोगों के स्वास्थ होने की दर (corona patient recovery rate in Bihar) 97.12 फीसदी पहुंच गई है। बिहार स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को जारी रिपोर्ट में कहा है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 278 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2,30,247 पहुंच गई है।

24 घंटों में 462 लोग हुए स्वस्थ

पिछले 24 घंटों के दौरान 462 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक 2,23,615 संक्रमित स्वस्थ (Bihar Corona Update in Hindi) हो चुके हैं। बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 5,415 सक्रिय मरीज हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 85,174 नमूनों की जांच हुई है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 4 संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1,216 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। पटना जिले में शनिवार को 109 मामले सामने आए हैं। पटना में अब तक कुल 40,374 संक्रमितों की पहचान हो चुकी है, जिसमें से 38,335 स्वस्थ हो चुके हैं।

Also Read

More News

दिल्ली में प्रतिदिन एक लाख टेस्ट होने पर दोगुने हो सकते हैं कोरोना रोगी !