Bihar Corona Cases Update: बिहार में सोमवार को कोरोना के 577 नए मरीजों के सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या 218118 तक पहुंच (Bihar Covid-19 patient) गई है। राज्य में अब तक 209980 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट करीब 96 प्रतिशत तक पहुंच गया है जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 7036 रह गई है। बिहार स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 577 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 209980 पहुंच गई है। पटना में सोमवार को