Your reluctance to get COVID-19 vaccine may be due to a traumatic event experienced as a child.
Corona Vaccinations do not have excessive side effects: बीएचयू में हुए एक ताजा अध्ययन में यह बात सामने आई है कि जो लोग प्रोटोकॉल के अनुसार कोरोना का वैक्सीन (Corona vaccine) ले रहे हैं, उन व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण (Covid-19 infection) के अत्यधिक दुष्प्रभाव सामने नहीं आते हैं। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के चिकित्सा विज्ञान संस्थान ने कोविड वैक्सीनेशन को लेकर देश में अपनी तरह का यह सबसे पहला अध्ययन किया है। बीएचयू स्थित रेडियोडायग्नॉसिस विभाग (एक्स-रे विभाग) में चिकित्सक प्रो. आशीष वर्मा एवं डॉ. ईशान कुमार के नेतृत्व में प्रो. रामचन्द्र शुक्ला, डॉ. प्रमोद कुमार सिंह और डॉ. रितु ओझा की टीम ने यह अध्ययन किया है। बीएचयू के चिकित्सकों के इस समूह ने इसके दस्तावेजी साक्ष्य भी प्रदान किए हैं। इस स्टडी को एक मूल शोध पत्र में संकलित करने के बाद यूरोपीय रेडियोलॉजी नामक पत्रिका में प्रकाशित किया गया है। इस पत्र का उच्च प्रभाव कारक 5.3 है।
जांचकतार्ओं ने कोविड से संक्रमित व्यक्तियों के उच्च रिजॉल्यूशन कंम्यूटेड टोमोग्राफी स्कैन का विश्लेषण किया और लक्षण दिखाते हुए उन्हें तीन समूहों में विभाजित किया। पहला, जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ था, दूसरा, जिन्हें आंशिक टीकाकरण प्राप्त हुआ था और तीसरा, जिन्हें प्रोटोकॉल के अनुसार सम्पूर्ण टीकाकरण प्राप्त हुआ था। इस दौरान अस्थायी सीटी गंभीरता स्कोर का विश्लेषण किया गया।
स्रोत : (आईएएनएस)
Follow us on