Bhopal Gas Tragedy Effects: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में वर्ष 1984 में हुए गैस हादसे (Bhopal Gas Tragedy) के दुष्प्रभाव अभी भी लोगों पर नजर आ रहे हैं। इन पीड़ितों में मोटापा (Obesity) और थायरॉयड (Thyroid) बड़ी समस्या बनती जा रही है। यह बात आंकड़ों के एक अध्ययन से सामने आई है। भोपाल में यूनियन कार्बाइड (Union Carbide plant incident) हादसे की 36 वीं बरसी के मौके पर सम्भावना ट्रस्ट क्लीनिक के सदस्यों ने आंकड़ों के अध्ययन में पाया है कि हादसे के पीड़ितों में सामान्य से अधिक मोटापा और थायरॉयड की समस्या (Bhopal gas tragedy health effects)