देशभर में भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोरोना वैक्‍सीन कोवैक्‍सीन (Covaxin) के टीके इसी साल 16 जनवरी से लगने शुरू हो चुके हैं। अब तक लाखों लोग कोवैक्‍सीन (Covaxin) का टीका लगा चुके हैं। लेकिन अपोजिशन पार्टी द्वारा लगातार वैक्‍सीन पर उठ रहे सवालों और लोगों के बीच उड़ रही अफवाहों को देखते हुए भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने बड़ा ऐलान किया है। कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक का कहना है कि यदि अगर उनकी वैक्‍सीन से किसी को नुकसान हुआ या कोई साइड इफेक्ट हुआ तो कपंनी उसे मुआवजा (Bharat Biotech Will Give Compensation) देगी। भारत बायोटेक ये