मेकअप करना लड़की या महिला सभी को पसंद होता है। साधारणतः मेकअप करने में लड़कियाँ सबसे ज़्यादा समय लगाती है। हर पुरूष इस आदत को लेकर शिकायत करते हैं। कभी-कभी समय के अभाव के कारण सही तरह से मेकअप कर पाना महिलाओं के लिए मुश्किल हो जाता है और आपको पार्टी हो या डेट पर जाना हो सुंदर भी लगना है इसके लिए पाँच मिनट में मेकअप करने के तरीके के बारे में जानना बहुत ज़रूरी होता है। इस विडियो देखकर आप इस वैलन्टाइन डे को पाँच मिनट में मेकअप करके अपने हमसफर को आश्चर्य में डाल दें। मेकअप करने