पार्टी पर जाना हो या डेट पर जाना हो मेकअप करना लाज़मी होता है। लेकिन आकर्षक लगने के लिए सही तरह से मेकअप करना भी आवश्यक होता है। मेकअप करने से ही आप सुंदर लग सकते हैं ऐसा नहीं है। मेकअप करने के सही तरीके को जाने बिना मेकअप करने से आपका सुंदर चेहरा बिगड़ भी सकता है। इसलिए सही तरीके के बारे में जानना ज़रूरी होता है। इस वीडियो में नैचरल मेकअप के बारे में बताया गया है जो बहुत कम समय में आपके नैचरल ब्यूटी में चार-चाँद लगा देगा। मेकअप में सबसे पहले फाउनडेशन लगाया जाता है जो स्किन