तैलाक्त त्वचा के कारण चेहरा अपना रौनक खो देता है। क्योंकि अधिक तेल से त्वचा के रोम-छिद्र (pores) बंद हो जाते हैं जिसके कारण मुँहासे जैसी समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए आप घर पर ही संतरा का फेस पैक बनाकर तैलाक्त त्वचा की समस्याओं से राहत पा सकते हैं। संतरा विटामिन सी से भरपूर होता है इसलिए संतरे का छिलका तैलाक्त त्वचा के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। क्योंकि यह त्वचा के रोम-छिद्रों से ऑयल को सोख लेता है और मृत कोशिकाओं (dead cells) को निकालने में मदद करता है। इस फेस