अगर आप ध्रूमपान या स्मोक करते हैं और या हाल में ही सिगरेट पीना छोड़ा है दोनों ही हालत में आपके इस बूरी आदत का हरजाना आपके होंठो को देना पड़ता है। क्योंकि सिगरेट पीने से होंठ काले हो जाते हैं जो आपके चेहरे के सौन्दर्य को कम करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। लेकिन उदास या परेशान होने की ज़रूरत नहीं है कुछ ऐसे घरेलु उपाय हैं जिनके सहारे आप अपने होंठो के सौन्दर्यता को फिर से वापस पा सकेंगे। इसके पहले जानते हैं कि सिगरेट पीने से होंठ काले क्यों होते हैं- • सिगरेट में तम्बाकू और