मुँहासे चेहरे की रौनक को कम देते हैं। लेकिन इसके लिए कुछ हद तक जिम्मेदार हम खुद ही होते हैं। व्यस्त जीवनशैली और अनहेल्दी खान-पान के कारण त्वचा संबंधी यह समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। लेकिन प्रकृति का वरदान तुलसी आपके इस समस्या का समाधान कर सकती है। ताजी तुलसी की कुछ पत्ते लेकर उनका पेस्ट बना लें। उस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर दस मिनट तक रखें फिर सूख जाने के बाद पानी से धो लें। आप पेस्ट बनाने के लिए सूखे तुलसी के पत्तों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सूखे पत्तों को गर्म पानी में भिगोकर रखें।