कभी-कभी पार्टी में जाने के एक दिन पहले चेहरे पर मुँहासे निकल आते हैं और आप समझ नहीं पाते हैं कि क्या करें। हम आपको इससे जल्दी राहत पाने का तरीका बताते हैं जो घर में आसानी से मिल जाएगा। टूथपेस्ट का इस्तेमाल करके आप फिर से अपनी सौन्दर्य को वापस पा सकते हैं। अपनी हथेली पर मटर जितना टूथपेस्ट लेकर मुँहासे पर लगा दें। रात-भर लगे रहने दें और सुबह फेस वॉश से चेहरे को धो लें। मुँहासा सुबह तक या तो सूख जाएगा या गायब हो जाएगा या छोटा हो जाएगा। टूथपेस्ट मुँहासे के भीतर के जीवाणु को मारकर पीप को सूखा देता है औेर